पानी की कहानी : 7 तस्‍वीरें जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी

  • पूरे सप्‍ताह की 10 ऐसी तस्‍वीरे जो हमारी देश मे पानी की कमी को बताने के लिए काफी है। हर तस्‍वीर पानी की एक कहानी कहती है और हमें बताती है कि जिंदगी के लिए अनमोल जल की आखिर क्‍यों बचत करनी चाहिए। देश में ऐसे लाखों लोग हैं जो बूंद बूद पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं,पानी की कमी से खेत सूख गए हैं, गुड़गांव के एक गांव में पानी की कमी से परेशान होकर लोगों ने ट्रैफिक जाम लगा दिया था, ऐसी ही कुछ बातों को हम आपके सामने तस्‍वीरों के माध्‍यम से ला रहे हैं, आप भी देखिए तस्‍वीरों की जुबानी पानी की कहानी।

  • बिकानेर में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने पानी ना आने के कारण विरोध करती महिलाएं।

  • सूखी हुई झील के ऊपर चलता आदमी।

  • अजमेर में पानी लाने के लिए जाती महिलाएं।

  • मुंबई में पानी के टैंक से पानी भरते लोग।

  • दिल्ली में BJP के एक कार्यकर्ता पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध करने पर पानी फेंका गया।

  • महाराष्ट्र के एक गांव में बोरवैल का पानी भरने के लिए लोगों की लंबी लाइन।

  • महाराष्ट्र के एक गांव में बोरवैल का पानी भरने के लिए लोगों की लंबी लाइन।

  • दिल्ली में इंडिया गेट की ढील में नहाता एक व्यक्ति।