नवरात्र स्पेशल: कही आप तो नही कर रहे ये गलतियां

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    नवरात्र स्पेशल: कही आप तो नही कर रहे ये गलतियां

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    अगर घर घर के बाहर कोई कन्या आए और भोजन मागें तो उसे खिलाना चाहिए।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    यदि आप नवरात्र के व्रत नही है, तो घर में कोई भी खाना बनाए। उसका भोग सबसे पहले मां को लगाएं।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    नवरात्र के दिनों में सुई और धागें का इस्तेमाल नही करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से वो सुई मां को चुभती है।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    नवरात्र के दिन ऐसे होते है। जिनमें अधिक मात्रा में तांत्रिक काम किए जातें है। इसलिए आप किसा को भी अपनी कोई भी चीज न दें।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    वैसे तो किसी भी कन्या का अनादर नही करना चाहिए, लेकिन खासतौर में नवरात्र के दिनों में तो इल बात का जरुर ध्यान देना चाहिए कि आपसे किसी कन्या का अपमान न हो।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    अपने ऊपर खुद का कंट्रोल होना चाहिए। इन दिनों में किसी पर गुस्सा नही करना चाहिए। हम बात प्यार से समझानी चाहिए।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    नवरात्र में अपनी काम-वासना में भी नियंत्रण में रखना चाहिए।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    अपने परिवार में मां, बहन , पत्नी से लडाई नही करना चाहिए।