तिरंगा फहराने के बाद बच्चों के बीच पहुंचे PM मोदी, देखें स्‍वतंत्रता दिवस के जश्‍न की सबसे खुशनुमा तस्‍वीरें

  • Image Source : PTI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को जब लाल किले पर पहुंचे तो लोग उनकी एक झलक के लिए अपने स्थान पर खड़े हो गए। प्रधानमंत्री ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर 17वीं सदी के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मोदी सफेद कुर्ता पैजामा और रंगबिरंगा राजस्थानी साफा पहने हुए थे।

  • Image Source : PTI

    मोदी काले रंग की रेंज रोवर से नीचे उतरे और भीड़ की ओर हाथ हिलाया। भीड़ में हजारों स्कूली बच्चे शामिल थे।

  • Image Source : PTI

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री एस वाई नाइक और रक्षा सचिव संजय मित्रा ने मोदी की अगवानी की। सचिव ने जनरल आफिसर कमांडिंग (जीओसी), दिल्ली क्षेत्र का परिचय मोदी से कराया।

  • Image Source : PTI

    प्रधानमंत्री जीओसी के साथ सलामी मंच की ओर बढ़े जहां सेना के तीनों अंगों और पुलिस गारद ने उन्हें सलामी दी। मोदी इसके बाद लाल किले की प्राचीर की ओर गए और सुबह करीब साढ़े सात बजे तिरंगा फहराया।

  • Image Source : PTI

    गार्डों ने राष्ट्रीय सलामी दी और 21 तोपों की सलामी के बीच बैंड ने राष्ट्रीय गान बजाया।

  • Image Source : PTI

    प्रधानमंत्री ने इसके बाद करीब 95 मिनट तक देश को संबोधित किया। लगातार छठी बार मोदी बिना किसी बुलेट प्रूफ शीशे की सुरक्षा के खुले मंच से संबोधन दिया। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, रमेश पोखरियाल, प्रह्लाद सिंह पटेल आदि नेता शामिल थे।

  • Image Source : PTI

    मोदी ने अपने संबोधन के बाद भीड़ की ओर हाथ हिलाया और वहां से रवाना होने के लिए अपने काफिले की ओर बढ़ गए। यद्यपि बीच रास्ते में वह रुक गए और अपने सुरक्षा घेरे को तोड़कर बच्चों के बीच चले गए। मोदी ने कई बच्चों से हाथ मिलाया।