ममता बनर्जी के चुनावी तीर, जिनका जनता पर हुआ सीधा असर
-
दीदी के नारों की आंधी इस बार विधानसभा चुनाव में भी ऐसी चली कि जनता ने उन्हें प्रचंड बहुमत देकर इस बार भी सत्ता सौंप ही दी।
-
दीदी का अंदाजे-बयां अब उनकी पहचान बन गया है।
-
ममता बनर्जी खुद अपने नारे गढ़ती है। उनके द्वारा बनाए गए नारों का जनता पर इस बार अच्छा असर पड़ा।
-
ममता बनर्जी की भाषण शैली ही अलग है। वे अपने भाषण में जुबानी गोले बरसाती हैं।
-
ममता बनर्जी जब भी रैली करने जाती है तो वह अपन सुरक्षा दस्ते की गुजारिश के बावजूद मंच की तरफ नहीं बढ़तीं इसके बजाए वे भीड़ से मिलना शुरू कर देती है।