Kumbh 2019: कुंभ में हर कोई इस तरह हो गया है भक्तिमय, देखें खूबसूरत नज़ारे
- Image Source : AP
Kumbh 2019: मंगलवार की तड़के से कुंभ में पहले शाही स्नान का सिलसिला शुरु हो जाएगा। इसके साथ ही कुंभ पहुंचने वाला हर व्यक्ति भक्तिमय गया है। देखें इसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें।
-
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज शाम को सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाएगा। जिसके बाद कुंभ का पहला शाही स्नान शुरू होगा। हालांकि देश भर में आज और कल दोनों ही दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है।
-
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला प्रयागराज कुंभ मंगलवार को मकर संक्रांति के साथ शुरू हो रहा है। यह 15 जनवरी से 4 मार्च तक कुल 49 दिन चलेगा।
-
कुंभ में भारी संख्या में लोगों का तांता लगेगा। मेले के लिए पूरे शहर को खास तरह से सजाया गया है। लोगों की भीड़ आज से ही उमड़ना शुरु हो गई है।
-
कुंभ मेले के लिए अपनी नाव को सजाता नाविक।
-
इस मेले में हर कोई धर्म और अध्यात्म के रंगो में रंगा होगा।
-
प्रयागराज मे कई साधु-संत नज़र आएंगे। जो पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर लेते है।
-
कुंभ मेले में कई तरह के लोग भक्ति के रंग में डूबे हुए नज़र आने वाले हैं।
-
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। रात के समय कुंभ में रंग बिरंगे टेंट कुछ इस तरह नजर आ रहे है।
-
कुंभ में भारी मात्रा में तीर्थ यात्री पहुंच रहे है। अनुमान है कि इस बार इसमें करीब 13 से 15 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। इसमें करीब 10 लाख विदेशी नागरिक शामिल होंगे।