"बराक-8" मिसाइल का टेस्ट सफल, जानिए कैसे करता है दुश्मनों का खात्मा
- Image Source : PTI
ओडिशा के तटीय इलाके से सतह से हवा में मार करनेवाले बाराक-8 मिसाइल का किया गया परीक्षण सफल रहा। बालासोर के आईटीआर प्रक्षेपण परिसर-3 से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया। आइए जानते हैं इस मिसाइल की खास बातें:-
-
डीआरडीओ(DRDO), इजरायल एयरो स्पेस इंडस्ट्रीज (IAI)और इजरायल प्रशासन ने संयुक्त रूप से इस मिसाइल को बनाया है।
-
इस मिसाइल के पास 70 से 90 किलोमीटर के दायरे में लक्ष्य भेदने की क्षमता है।
-
किसी भी तरह के आसमानी खतरे से रक्षा के लिए इस मिसाइल का निर्माण किया गया है।
-
हवाई जहाजों और हेलीकॉप्टरों के अलावा यह सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों और प्रक्षेपास्त्रों को भी मार गिरा सकता है।
-
यह परमाणु आयुध ढोने में सक्षम है। इसका वजन 2.7 टन और लंबाई 4.5 मीटर है।
-
यह इजरायल के बराक-1 मिसाइल का अत्याधुनिक संस्करण है।
-
इस मिसाइल के उत्पादन का काम भारत डायनामिक्स लिमिटेड को सौंपा जाएगा।शुरूआत की 32 मिसाइल आईएनएस कोलकाता पर तैनात किया जाएगा।