Chunav Manch: डिजाइनर रीना ढाका, पद्मश्री से सम्मानित डॉ हर्षवर्धन सहित अन्य हस्तियों से जानें आखिर उन्हें कैसी चाहिए दिल्ली
-
चुनाव मंच अभी तक आपने हर पार्टी के नेताओं के तीखे वार सुने होंगे। लेकिन इस बार सुने दिल्ली के फेमस हस्तियों से कि उन्हें दिल्ली कैसी चाहिए। फैशन डिजाइनर रीना ढाका, 'प्रयास' के संस्थापक अमोद कंठ और पद्मश्री से सम्मानित डॉ हर्षवर्धन से उन्होंने दिल्ली के दिल से बात की कि नहीं।
-
डॉ. हर्ष महाजन ने कहा कि दिल्ली को जिस तरह से विकसित होना चाहिए उस तरह से विकसित नहीं हो पाई।
-
रीना ढाका ने कहा कि निर्भया कांड के बाद दिल्ली के लोगों के माइंडसेट में बदलाव आया।
-
अमोद कंठ का कहना है कि दिल्ली शहर में 60 से 70 फीसदी आबादी अवैध कॉलोनियों में रहती है।
-
डॉ. हर्ष महाजन ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।
-
फैशन डिजाइनर रीना ढाका का कहना है कि सिविक एजेंसियों को मिलकर काम करने की जरूरत है।
-
अमोद कंठ बोले दिल्ली में हर साल 5-10 लाख लोग आते हैं, दिल्ली की समस्या समझने की जरूरत।