Chunav Manch: शाहीनबाग मामले को लेकर राजीव त्यागी और संबित पात्रा के बीच तीखी बहस
-
शाहीन बाग में मुसलमानों द्वारा प्रदर्शन लगातार कई महीनों से चला रहा है। जिसके लेकर राजनितिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाती हुई नजर आ रही हैं। अब इंडिया टीवी के चुनाव मंच में इस मामले को लेकर संबित पात्रा और राजीव त्यागी के बीच तीखी बहस।
-
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए संबित पात्रा बोले ये वही केजरीवाल हैं, जो कहते रहे कि मोदी जी ने मुझे काम नहीं करने दिया, अब अचानक कह रहे हैं कि सारा काम हो गया।
-
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता राजीव त्यागी ने बोला दिल्ली में कांग्रेस ने काम किया। 2014 में जब हमने छोड़ा था तब दिल्ली को 15 गुना ग्रीन करने का काम किया था।
-
शाहीन बाग मामले में संबित पात्रा ने कहा कि शाहीन बाग पर क्या गलत की है जसोला वालों ने, सरिता विहार वालों ने, क्या गलती की है खादर वालों ने... हर रोज 15-20 लाख लोग स्कूल, दफ्तर नहीं जा सकते हैं।
-
संबित ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट में PIL के रूप में शाहीन बाग का मामला गया। दिल्ली पुलिस शाहीन बाग गई, कुछ नहीं हुआ। शाहीन बाग वाले चाहते हैं कि इनके ऊपर लाठी चार्ज हो ताकि ये छाती पीटकर रो सकें कि हिटलर ने इन्हें मारा।
-
संबित पात्रा ने कहा कि जंतर मंतर पर शाहीन बाग वाले कह रहे हैं कि भारत की आर्मी और पाकिस्तान की आर्मी एक जैसी हैं।
-
राजीव त्यागी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं। इसके साथ ही कहा कि दिल्ली प्रदूषण से परेशान है।
-
संबित ने आगे कहा कि जिन लोगों ने बस जलाई, जिन लोगों ने पुलिस वालों के सर फोड़ो, वो दिन दूर नहीं जब ये लोग घर में घुसकर मारेंगे।
-
संबित पात्रा ने सीएम केजरीवाल पर अंगुली उठाते हुए कहा कि इंदिरा जयसिंह के यहां जब छापा पड़ा तो केजरीवाल फूट-फूटकर रो रहे थे, आप के सारे केस इंदिरा जयसिंह लड़ती हैं। और यही इंदिरा जयसिंह कहती हैं निर्भया के दोषियों को माफ कर दो।