कहीं पेड़ उखड़ें तो कहीं सड़क पर खड़ी कार पलटी, देखिए ‘वरदा’ तूफान से हुए नुकसान की तस्वीरें
- Image Source : pti
चेन्नई और उत्तरी तमिलनाडु के तटीय जिलों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जहां चक्रवाती तूफान वरदा ने आज दस्तक दी। तूफान के कारण 2 लोगों की मौत हो गई और निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
- Image Source : pti
चक्रवात के कारण सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और सैकड़ों वृक्ष उखड़ गए
- Image Source : pti
इस तूफान की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और हवाई तथा भूतल परिवहन ठप्प हो गया जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
- Image Source : pti
जिस समय तूफान ने दस्तक दी उस समय हवा की रफ्तार लगभग 90 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।
- Image Source : pti
तूफान के मद्देनजर उड़ान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
- Image Source : pti
तूफान की वजह से कई पेड़ सड़कों पर ही गिर गए हैं। कई पेड़ चलते हुए दोपहिया वाहनों पर गिर गए।
- Image Source : pti
रेलवे ने कई उपनगरीय रेल सेवाएं रद्द कर दी हैं और लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।
- Image Source : pti
तमिलनाडु सरकार ने कहा कि 7,350 से अधिक लोगों को चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और विलापुरम जिलों के 54 राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है।
- Image Source : pti
चेन्नई में कुल 260 पेड़ और 37 बिजली के खंभे उखड़ गए हैं
- Image Source : pti
मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे यानी बुधवार तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुच्चेरी में बारिश का अनुमान जताया है।