#ChunavManch: गुजरात के सीएम रुपाणी ने कहा ''कांग्रेस विकास शब्द से पगला जाती है''

Updated on: October 15, 2017 15:21 IST
  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि विकास कंग्रेस के लिए मज़ाक हो लेकिन हमारे लिए नही है. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस विकास शब्द का नाम सुनकर पागल हो जाती है.''

  • Image Source : pti

    रुपाणी आज यहां इंडिया टीवी के मेगा शो चुनाव मंच में रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे थे. रुपाणी ने कहा कि देश की जनता ने विकास के नाम पर बीजेपी को 18 राज्यों में जिताया है.

  • Image Source : pti

    रुपाणी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गुजरात में जनता से झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बचकानी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस मोदी के नेतृत्व में हुए विकास से डर रही है और मोदी को जानबूझकर निशाना बना रही है. कांग्रेस हर चुनाव में जीत की आशा लेकर उतरती है लेकिन निराशा ही हाथ लगती है.

  • Image Source : pti

    आपको बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य में बीजेपी 20 साल से ज्यादा समय से सत्ता में है.

  • Image Source : pti

    रुपाणी ने राहुल गांधी के इस बयान को छलावा बताया कि अगर कांग्रेस सत्ता आई तो वो युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने गुजरात दौरे के दौरान जनता से कई झूठ बोले. रुपाणी ने राहुल के इस आरोप को भी ग़लत बताया कि नर्मदा का पानी सिर्फ उद्योगपतियों को ही मिल रहा है.