दशहरा में करें ये शुभ काम, रहेगी साल भर धन-समृद्धि

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    दशहरा स्पेशल: दशहरा में करें ये शुभ काम, साल भर होगी धन वर्षा

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    इस साल नवरात्र में मां की व‌िदाई गुरुवार के द‌िन है इसल‌िए अपने घर में धन और समृद्ध‌ि के ल‌िए नवरात्र के द‌िन क‌िसी पव‌ित्र वस्‍त्र को जल में भ‌िगोकर मां के चरण पोछें और फिर उस वस्‍त्र को संभालकर त‌िजोरी में रखें।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    दशहरा के दिन शमी वृक्ष की पूजा करें और उसके पत्‍ते तोड़कर अपनी त‌िजोरी में रखें। इससे कभी धन की कमी नही होगी।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    दशहरा के दिन यात्रा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन आप जरुर यात्रा करें चाहें वह छोटी दूरी की क्यों न हो।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसको देखनें से साल भर आपके घर में खुशहाली रहेगी।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    दशहरे के द‌िन जयंती जरूर अपने सिर पर रखें, क्य़ोंकि यह मां दुर्गा का आशीर्वाद माना जाता है। इस ज्वारा को आप अलमारी और त‌िजोरी में भी रखें। इससे आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    दशहरा के दिन मां दुर्गा के चरणों में लगे स‌िंदूर से टीका करें और चुटकी भर स‌िंदूर अपने घर में रखें। इससे आपके गर में सौभाग्य और समृद्ध‌ि बनी रहेगी।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    दशहरा में जब रावण का दहन होता है तो उसके बाद जले हुए लकड़ी के टुकड़े को घर में किसी सुरक्ष‌ित स्‍थान पर लाकर रखें। ऐसा करने से आपके घर में कोई ऊपरी बला और नजर दोष से बचाव होता रहेगा।

  • Image Source : INDIATV_KHABAR

    अगर आपको आर्थिक परेशानी है तो दशहरा के दिन किसी कन्या के हाथ से कुछ भी धन लेकर अपनी त‌िजोरी या अलमारी में रखें। इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।