एप्पल के CEO टिम कुक भारत दौंरे पर, दर्शन करने पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर

  • भारत पहुंचे एप्पल के सीईओ टिम कुक, अंबानी के बेटे के साथ दर्शन करने पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर।

  • टिम कुक इस सप्ताह मुंबई और हैदराबाद के अलावा नई दिल्ली का भी दौरा करने वाले हैं।

  • एप्पल ने बंगलूरू में डिजाइन एंड डेवलपमेंट स्‍टार्टअप एक्सिलरेटर बनाने का ऐलान किया है। इस पहल के तहत वे मुंबई में स्‍टार्टअप कम्‍युनिटी से मुलाकात भी करेंगे।

  • APPLE हैदराबाद में एक मेगा कैम्पस बनाने जा रहा है। यह एक साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। यहां करीब 2500 लोगों को जॉब मिलेगा। यूएस से बाहर APPLE का यह पहला टेक्नोलॉजी सेंटर होगा।

  • 2011 में CEO बनने के बाद से कुक ने पहला दौरा भारत का किया।

  • मेक इन इंडिया को बूस्ट देने के लिए प्रधानमंत्री एप्पल को भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए कह सकते हैं।

  • एप्पल घटती बिक्री से परेशान है। लिहाजा टिम कुक दुनिया के बड़े सेलफोन बाजार भारत में आईफोन में बिक्री बढ़ाने के तरीकों पर भी फोकस करेंगे।

  • कंपनी भारत में अपना पहला रिटेल आउटलेट खोलना चाहती है। कुक की विजिट उस वक्त हो रही है, जब पहली बार कंपनी के प्रॉफिट और इनकम में कमी आई है।

  • भारत में एप्पल का मार्केट शेयर महज 2 फीसदी है।

  • एप्पल सीईओ ने पूजा की और करीब आधा घंटे मंदिर में रहे।