3 किरदार की हुई मौत, बच्चे के लिए तरसेगी अभिरा, भाई-बहन बनेंगे दुश्मन

  • Image Source : X

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक ऐसा सीरियल है, जिसमें टीआरपी के लिए मेकर्स कई तरह का तमाशा दिखने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं इस शो में अक्षरा, अभिमन्यु और अभिनव की मौत का गेम आज भी देखने को मिल जाता है। अब अभिरा, रूही और अभीर के सामने उनके निधन का सच सामने आने वाला है।

  • Image Source : X

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में कुछ पुराने किरदार के मौत की सच्चाई सामने आने वाली है। बहुत जल्द सभी को पता चल जाएगा कि आरोही का कातिल कौन है? जी हां, आने वाले दिनों में अभिरा खुद अपनी मां अक्षरा को बेगुनाह साबित करने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ेगी।

  • Image Source : X

    वहीं दूसरी ओर अभीर, अपने पापा अभिमन्यु के मौत की दुखद खबर देता है और बताता है कि उसका निधन कैसे हुआ। इतना ही नहीं अभिमन्यु के मौत की खबर सुन रूही से लेकर मनीष तक को जबरदस्त झटका लगता है।

  • Image Source : X

    अभिरा का भाई अभीर, एक और मौत की खबर देने वाला है, जिसके बारे में जानकर वह हैरान होने वाली है। जी हां, अभीर बताने वाला है कि अभिनव की मौत पहाड़ से गिने पर हुई थी। लेकिन, अभिमन्यु ने उसे बचाने की कोशिश की थी।

  • Image Source : X

    अक्षरा, अभिमन्यु और अभिनव की मौत की खबर एक-साथ सुन सभी हैरान होते दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा अब एक दम अकेले होने वाली है क्योंकि उसका एक मात्र सहारा BSP भी उसे दूर हो जाएगा।

  • Image Source : X

    अभिरा को उसके बच्चे दक्ष का सच भी जल्द ही पता चलने वाला है कि वह उसका नहीं बल्कि रोहित और रूही का बेबी है। इस खुलासे के बाद वह अरमान से बात करना बंद करते देती है और अपने भाई अभीर को इस बात के लिए दोषी ठहराने वाली है।

  • Image Source : X

    वहीं, आरोही की मौत के बाद अभिरा और अभीर से नफरत करने वाली रूही बदल जाएगी और अपने भाई बिल्ला बॉय को अपना लेगी, लेकिन अभिरा को बर्बाद करने की कसम खा लेती है। इस दौरान अरमान अपनी पत्नी का साथ देते दिखाई देगा।