YRKKH Twist: न रूही, न मनीषा, ये शख्स करेगा अभिरा की जिंदगी बर्बाद

  • Image Source : X

    राजन शाही द्वारा निर्मित लंबे समय से चल रहा पारिवारिक ड्रामा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी चौथी पीढ़ी की कहानी के साथ दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहा है। अभिरा और अरमान का किरदार निभा रहे समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित में बहुत बड़ा तूफान आने वाला है, जिसकी वजह से उनका बच्चा BSP उनसे दूर हो जाएगा और रूही को भी अपनी गलती का एहसास होगा।

  • Image Source : X

    जैसे-जैसे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे अपकमिंग एपिसोड में एक के बाद एक जबरदस्त नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। अब शो में एक और नया मोड़ आने वाला है जो कहानी में नया तड़का लगने वाला है। शो में अभिरा की लाइफ में नई मुसीबत दस्तक देने वाली है।

  • Image Source : X

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी सौगात आने वाली है क्योंकि निर्माताओं ने आखिरकार अबीर की एंट्री के साथ एक रोमांचक नया मोड़ पेश किया है। उत्साह को और बढ़ाते हुए, पांड्या स्टोर के अभिनेता मोहित परमार भी अब इस शो का हिस्सा बन गए हैं। इसी बीच अब रूही और मनीषा नहीं बल्कि इस शख्स की वजह से शो में अरमान-अभिरा की जिंदगी में उथल-पुथल होने वाली है।

  • Image Source : X

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा के सामने उसे सौतेले भाई अबीर का खुलासा होने वाला है जो रूही को सिर्फ अपनी बहन मनाता है। वहीं अभिरा को ये भी पता चल जाएगा कि उसकी मां अक्षरा का पहला पति कौन था। इतना ही नहीं अभिरा अपने बच्चे BSP से भी अलग हो जाएगी। रूही को अपना बच्चा तो मिल जाएगा, लेकिन रोहित उससे गुस्सा हो जाएगा।

  • Image Source : X

    अभिरा की जिंदगी में नए विलेन की एंट्री होने वाली है जो उसे उसका बच्चा और खुशी सब कुछ छीन लेगा। जी हां, ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका भाई अबीर है। वह सच्चाई से अनजान है इसलिए वह रूही को हर जगह सपोर्ट करते दिखाई देगा। इतना ही नहीं वह अभिरा को सबके सामने खूब खरी-खोटी सुनाएगा। वहीं अरमान को भी गैर-जिम्मेदार बताएगा।

  • Image Source : X

    जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', मोहित का स्टार प्लस के साथ ये दूसरा शो है। इससे पहले उन्होंने 'पंड्या स्टोर' में काम किया था। उन्होंने पंड्या के सबसे छोटे भाई कृष का किरदार से नेम फेम कमाया था। हाल ही में फिल्मी बीट को दिए इंटरव्यू में मोहित ने कहा, 'स्टार प्लस पर फिर से वापस आना बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसा लगता है जैसे मैं एक बार फिर घर आ गया हूं। मैंने स्टार प्लस पर पंड्या स्टोर में काम किया था और अब मैं ये रिश्ता क्या कहलाता है कर रहा हूं।'

  • Image Source : X

    मोहित ने आगे कहा, 'स्टार प्लस नंबर वन चैनल है और ये रिश्ता भी नंबर वन शो है, इसलिए इसका फिर से हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात है।' अब शो में एक बार फिर से धमाका होने वाला है। अभिरा की जिंदगी में अबीर विलेन बन एंट्री करने वाला है।