Year Ender 2024: हीरो से विलेन बने ये 6 एक्टर, खलनायक बन ऐसा मचाया तांडव दर्शकों के भी छूट गए पसीने

  • Image Source : Instagram

    साल 2024 बॉलीवुड के लिए काफी शानदार रहा। इस साल बड़े बजट से लेकर छोटे बजट तक बहुत सी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इन फिल्मों में जितना कमाल हीरो ने किया है, उतना ही कमाल विलेन ने भी किया है। कुछ ऐसी भी फिल्में हैं, जिनमें हीरो से ज्यादा दर्शकों को विलेन पसंद आया। आज हम आपको 6 ऐसे ही एक्टर के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस साल विलेन बनकर दर्शकों को हैरान भी किया और उनका दिल जीत लिया है।

  • Image Source : Instagram

    अर्जुन कपूर - अर्जुन कपूर ने बतौर हीरो अपने करियर कि शुरूआत कि थी, लेकिन उन्हें विलेन के रूप में दर्शकों ने ज्यादा पसंद किया है। अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर ने जुबैर बनकर फैंस का दिल जीत लिया।

  • Image Source : Instagram

    राघव जुयाल- डांसर और एक्टर राघव जुयाल ने साल 2024 की शानदार एक्शन फिल्म ‘किल’ में क्रूर और खूनी डकैत का किरदार निभाया। दर्शकों के लिए ये एक नया एक्सपीरियंस रहा है और इस फिल्म में राघव को बेहद पसंद किया गया।

  • Image Source : Instagram

    आर माधवन - इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन भी शामिल हैं, जिन्होंने बतौर हीरो कई फिल्मों में काम किया है। 2024 में माधवन को पहली बार निगेटिव किरदार में देखा गया। माधवन ने अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ में काला जादू करने वाले तांत्रिक का किरदार निभाया इस किरदार में दर्शकों ने बेहद पसंद किया।

  • Image Source : Instagram

    विक्रांत मैसी- बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक विक्रांत मैसी ने हीरो बनकर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, लेकिन पहली बार उन्हें फिल्म ‘सेक्टर 36’ में विलेन के रूप में देखना फैंस के लिए भी बेहद नया एक्सपीरियंस रहा। विक्रांत के निगेटिव किरदार को फैंस ने बेहद पसंद किया।

  • Image Source : Instagram

    बॉबी देओल- बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल जितना पॉपुलर हीरो बनकर नहीं हुए उतना विलेन बनते ही बॉबी ने धमाल मचा दिया। फिल्म ‘एनिमल’ के बाद बॉबी ‘कंगुवा’ में खूंखार विलेन का किरदार निभाते दिखाई दिए।

  • Image Source : Instagram

    जयदीप अहलावत- एक्टर जयदीप अहलावत ने अपने फिल्मी करियर में पाताल लोक जैसी शानदार वेब सीरीज दी है। उन्हें कई फिल्मों में देखा जा चुका है। हालांकि फिल्म ‘महाराज’ में निगेटिव किरदार निभाकर उन्होंने ये साबित कर दिया कि फिल्मों में वे हर किरदार को निभा सकते हैं।