इस स्टारकिड के प्यार में हैं श्वेता तिवारी की लाड़ली? छुट्टियों की तस्वीरें हुईं वायरल, तो फैन्स ने खोल दी पोल!
- Image Source : Instagram
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाड़ली बेटी पलक तिवारी भी अपनी मां की तरह बॉलीवुड में अपनी जमीन तैयार करने की जद्दोजहद कर रही हैं। पलक तिवारी बीते साल आई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी एक्टिंग करती नजर आईं थीं। लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही थी। फिल्मों के साथ पलक तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। पलक तिवारी का नाम बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ा जाता है। दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें भी लंबे समय से सुर्खियों में रहती हैं। अब एक बार फिर ये रूमर्ड कपल सोशल मीडिया पर छा गया है। इसके पीछे की वजह दोनों की छुट्टियों की तस्वीरें हैं। दरअसल हाल ही में इब्राहिम अली खान छुट्टियों पर निकले हैं। इसका एक वीडियो इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वहीं दूसरी तरफ पलक तिवारी ने भी खूबसूरत बीच से छुट्टियों की मजेदार फोटो फैन्स के साथ शेयर की हैं।
- Image Source : Instagram
इन दोनों की तस्वीरों को एक साथ देख फैन्स ने दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा तेज कर दी है। हालांकि इन दोनों ने अभी तक खुलकर अपने रिलेशनशिप को नहीं एक्सेप्ट किया है। हालांकि दोनों कई बार पार्टीज में साथ दिखाई दे चुके हैं। पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान दोनों ही स्टार किड्स हैं। इब्राहिम अली खान के घर में तीन पीढ़ियों से एक्टर रहे हैं।
- Image Source : Instagram
-इब्राहिम की दादी शर्मिला टैगोर भी बॉलीवुड की नामी हस्ती रही हैं। वहीं इब्राहिम की मां भी अपने समय की खूबसूरत हीरोइन रही हैं। इसके साथ ही इब्राहिम अली खान के पिता सैफ अली खान भी बड़े स्टार हैं। इब्राहिम अली खान की बहन सारा अली खान भी बॉलीवुड की टॉप हीरोइन हैं।
- Image Source : Instagram
वहीं पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी को भी ग्लैमर की दुनिया का क्वीन कहा जाता है। श्वेता तिवारी ने टीवी की दुनिया पर राज किया है। कई सीरियल्स और फिल्मों में काम करने वाली श्वेता तिवारी आज भी फिल्मों में काम करती नजर आती रहती हैं। अब पलक तिवारी भी बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाश रही हैं।
- Image Source : Instagram
पलक तिवारी ने हार्डी संधू के साथ सुपरहिट गाना 'बिजली बिजली' दिया था। इसके साथ ही 2 और वीडियो सॉन्ग में भी पलक तिवारी काम कर चुकी हैं। पलक तिवारी ने सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था।
- Image Source : Instagram
हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है। वहीं इब्राहिम अली खान भी फिल्मी डेब्यू करने वाले हैं। इब्राहिम की डेब्यू फिल्म 'सरजमीं' फ्लोर पर है। करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।