परीक्षित बावा से अलग हो रही हैं नीति टेलर? पति का सरनेम हटाते ही शुरू हुई तलाक की चर्चा, दिया जवाब

  • Image Source : Instagram

    नीति टेलर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने अपने नाम के आगे से पति का सरनेम हटा दिया था, जिसके बाद कहा जाने लगा कि नीति अपने पति परीक्षित बावा से अलग हो रही हैं। अभिनेत्री ने अब तक इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया था, लेकिन अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की है।

  • Image Source : Instagram

    नीति टेलर ने फिल्मी ज्ञान के साथ बातचीत में नीति टेलर ने अपने तलाक की खबरों पर रिएक्शन दिया। इस बारे में बात करते हुए नीति थोड़ी इमोशनल भी हो गईं। उन्होंने परीक्षित बावा संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा- 'जब आप इन बातों पर रिएक्ट नहीं करते हैं तो वही आपका जवाब होता है।'

  • Image Source : Instagram

    नीति टेलर आगे कहती हैं- 'जब कुछ हो ही नहीं रहा था तो मैं उन बातों पर क्या ही रिएक्ट करूं। मैं अपनी ओर से इन चीजों पर कोई सफाई क्यों दूं। जब ऐसा कुछ है ही नहीं तो रिएक्ट क्यूं करना।'

  • Image Source : Instagram

    'मैं और परीक्षित साथ ही हैं। जब ये खबरें आई थीं तो मैं थोड़ा परेशान हो गई थी। लेकिन, फिर मैंने सोचा कि मीडिया में तो बातें बनती ही रहती हैं। मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हूं। मैं और परीक्षित अलग नहीं हो रहे हैं।'

  • Image Source : Instagram

    'अगर मैंने अपने नाम के आगे से परीक्षित का सरनेम हटा दिया तो इसका ये मतलब तो नहीं हुआ कि हम अलग हो रहे हैं। मैंने ऐसा ज्योतिष कारणों से किया था। परीक्षित के साथ आज भी मेरी सारी फोटोज मौजूद हैं।'

  • Image Source : Instagram

    बता दें, नीति टेलर ने 2020 में परीक्षित बावा से शादी की थी। दोनों ने लॉकडाउन के दौरान शादी की थी, जिसके चलते इस शादी में दोनों के परिवार के लोग और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। नीति ने अपनी शादी में खूबसूरत गुलाबी रंग का लहंगा पहना था और परीक्षित ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। दोनों की वेडिंग फोटोज काफी वायरल हुई थीं।

  • Image Source : Instagram

    नीति टेलर के करियर की बात करें तो उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। लेकिन, उन्हें पहचान दिलाई 'बड़े अच्छे लगते हैं' ने। इस सीरियल के अलावा नीति ये हैं यारियां में भी नजर आई थीं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी चल रही हैं।