शोभिता धुलिपाला संग कैसे शुरू हुई नागा चैतन्य की लव स्टोरी? शादी के बाद एक्टर ने बताई असल कहानी
- Image Source : Instagram
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला इस साल काफी चर्चा में रहे। कपल ने पहले तो अपनी इंगेजमेंट से हर तरफ हलचल पैदा कर दी और फिर इस महीने की शुरुआत में दोनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में घिरे रहे। चैतन्य और शोभिता ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक प्राइवेट सेरेमनी में ग्रैंड वेडिंग की।
- Image Source : Instagram
कपल ने इंगेजमेंट से पहले तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी थी। वहीं अपनी लव स्टोरी पर भी इन्होंने अब तक बात नहीं की थी। लेकिन, अब नागा चैतन्य और शोभिता ने पहली बार अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। कपल ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया और बताया कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हुए भी दोनों कैसे एक-दूसरे से जुड़े रहे।
- Image Source : Instagram
शोभिता ने बताया कि मुंबई में डेट पर जाने से पहले वह चैतन्य के साथ लगातार इंस्टाग्राम पर जुड़ी हुई थीं। द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने अपनी असल प्रेम कहानी से पर्दा उठाया।
- Image Source : Instagram
रिलेशनशिप के दौरान जहां शोभिता मुंबई में रह रही थीं तो वहीं नागा चैतन्य हैदराबाद में। कुछ हफ्ते इंस्टाग्राम पर बात करने के बाद चैतन्य ने शोभिता से मुलाकात और उन्हें डेट पर लेकर जाने के लिए मुंबई की फ्लाइट पकड़ी। जिससे एक्ट्रेस काफी इंप्रेस हो गईं।
- Image Source : Instagram
अपनी पहली डेट के बारे में बात करते हुए शोभिता ने कहा- 'वह बहुत ही चार्मिंग पार्ट था। यह एक तरह से बहुत ही ओल्ड स्कूल है।' वहीं चैतन्य कहते हैं- 'मैं टेक्स्टिंग का फैन नहीं हूं। मैं सोशल मीडिया पर कम्यूनिकेट करना पसंद नहीं करता।'
- Image Source : Instagram
इसके बाद दोनों की मुलाकात 2022 में एक इवेंट में हुई। शोभिता और नागा चैतन्य प्राइम वीडियो इंडिया के एक इवेंट में शामिल हुए थे। शोभिता 'मेड इन हेवन सीजन 2' की घोषणा करने के लिए घर में मौजूद थीं, जबकि चैतन्य अपनी पहली ओटीटी सीरीज़, 'धुत्था' की घोषणा करने के लिए कार्यक्रम में मौजूद थे। इवेंट में अपनी मुलाकात को याद करते हुए शोभिता ने कहा- 'मैं रेड ड्रेस में थी और वह ब्लू सूट में और बाकि सब हिस्ट्री है।'
- Image Source : Instagram
चैतन्य और शोभिता ने अपनी पहली ट्रिप की कहानी भी शेयर की। दोनों साथ में कर्नाटक के बंदीपुर नेशनल पार्क गए थे, इस ट्रिप के दौरान दोनों की बॉन्डिंग पहले से काफी बेहतर हुई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के हाथ पर मेहंदी लगाई, साथ में चेस खेला और साथ में काफी हंसी-मजाक भी हुआ।