'मुझे रुला दिया था', सनी देओल संग ये हीरोइन कर रही थी काम, फीस देने से फिल्म मेकर ने किया मना, 37 साल बाद छलका दर्द

  • Image Source : Instagram

    'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी हिट फिल्मों में सनी देओल के साथ काम करने से पहले मीनाक्षी शेषाद्रि को पहली बार 1987 की फिल्म 'डकैत' में काम मिला था। इस फिल्म में भी वो धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ नजर आई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने बताया कि कैसे फिल्म के निर्देशक राहुल रावल ने उन्हें रुलाया और फिल्म के लिए पैसे देने से मना कर दिया।

  • Image Source : Instagram

    फ्राइडे टॉकीज से बात करते हुए मीनाक्षी ने कहा, 'राहुल रवैल जी मुझसे मिलने आए थे। मैंने सोचा कि मैं ऐसे निर्देशक के साथ काम करूंगी जिन्होंने बेताब, अर्जुन और लव स्टोरी जैसी फिल्में बनाई हैं। उन्होंने मुझे साफ तौर पर बताया कि 'डकैत' में सनी की मुख्य भूमिका होगी और उनके परिवार को फिल्म में ज्यादा महत्व दिया जाएगा।'

  • Image Source : Instagram

    इसे साथ ही उन्होंने आगे बताय, 'लेकिन आपके जो 5-6 सीन और 2-3 गाने होंगे वो बहुत अच्छे होंगे और उनका कंटेंट दमदार होगा और मैं अपनी हीरोइनों को बहुत खूबसूरती से पेश करने में विश्वास रखती हूं। मैंने उनसे कहा कि उन्हें मुझे अब और समझाने की जरूरत नहीं है।'

  • Image Source : Instagram

    उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि, साइनिंग के दौरान उन्होंने मुझे रुला दिया था। उन्होंने मुझे मेरी कीमत देने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें कीमत नहीं दूंगा। तुम मेरे साथ काम कर रही हो...वही तुम्हारी कीमत है। मैं जो भी दूंगा, खुशी-खुशी ले लेना।''

  • Image Source : Instagram

    मीनाक्षी शेषाद्रि आगे बताती हैं, 'लेकिन मैं उनकी इतनी बड़ी प्रशंसक थी कि मैंने रोते हुए भी मुस्कुराकर काम करने के लिए हामी भर दी। मैं युवा थी और अच्छा कमाना चाहती थी।' मीनाक्षी ने इस बात पर जोर दिया कि वो कैसे भी काम की शुरुआत करना चाहती थीं।

  • Image Source : Instagram

    मीनाक्षी शेषाद्री ने जैकी श्रॉफ के साथ 'हीरो', अमिताभ बच्चन के साथ 'शहंशाह', अनिल कपूर के साथ 'मेरी जंग' में शानदार अभिनय किया है। 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी करने के बाद उन्होंने अभिनय छोड़ दिया और अमेरिका में बस गईं। वो वहां पर अपना डांस स्कूल भी चलाती हैं।