जूही चावला की फिल्म से बदली थी इस फेमस डिजाइनर की किस्मत, कभी 500 थी पगार, अब 1 ड्रेस से कमाते हैं लाखों
- Image Source : Instagram
मनीष मल्होत्रा को आज कौन नहीं जानता। मनीष देश के नामी फैशनल डिजाइनर हैं, जो बॉलीवुड से लेकर बिजनेस वर्ल्ड तक की हस्तियों के लिए कपड़े डिजाइन करते हैं।आज मनीष मल्होत्रा का जन्मदिन है। उनका जन्म 5 दिसंबर 1966 को हुआ और वह पूरी तरह से एक पंजाबी माहौल में पले-बढ़े थे। आज उनके जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
- Image Source : Instagram
मनीष मल्होत्रा ने एक बार खुद अपने डिजाइनर बनने का सफर साझा किया था और अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपनी मां को दिया था। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही अपनी मां का पूरा सहयोग मिला। वह पढ़ाई में थोड़े कच्चे थे और बचपन से ही फिल्मों से बड़ा प्यार था। कलर और आर्ट से भी उन्हें बहुत प्यार था। पेंटिंग्स को लेकर दिलचस्पी और मां के कपड़ों देखना फैशन के लिए उनका प्यार बढ़ाता गया।
- Image Source : Instagram
मनीष ने इस दौरान ये भी बताया था कि वह अक्सर अपनी मां के लिए साड़ियां पसंद करने जाते थे। कॉलेज के दिनों में उनका फैशन जगत से कनेक्शन बना। उन्होंने एक बुटीक में काम करना शुरू कर दिया, जहां से उन्होंने डिजाइनिंग की बारीकियां सीखीं। यहां उन्हें 500 रुपये सेलरी मिलती थी।
- Image Source : Instagram
इतने कम पैसों में वह विदेश जाकर फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई नहीं कर सकते थे। ऐसे में बुटीक में काम करना ही उनके लिए एक सबसे बड़ा कमाई का जरिया था। बुटीक में काम करते हुए उनका काम निखरता गया। वह घंटों बैठकर अलग-अलग स्कैच पर काम करते रहते। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और 25 साल की उम्र में उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक मिला।
- Image Source : Instagram
मनीष मल्होत्रा को बतौर डिजाइनर जूही चावला की फिल्म के लिए काम करना था, जो उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
- Image Source : Instagram
मनीष मल्होत्रा ने इस दौरान खुलासा किया कि जब उन्हें डिजाइनर के तौर पर काम मिलात तो प्रोड्यूसर उनसे काफी चिढ़ जाते थे, क्योंकि वह किरदार, फिल्म की कहानी को लेकर बहुत सवाल करते थे। मनीष ऐसा इसलिए करते थे, ताकि वह किरदार और कहानी के हिसाब से अपना बेस्ट दे सकें।
- Image Source : Instagram
लेकिन, प्रोड्यूसर अपनी फिल्म में बस अपने स्टार्स को शानदार दिखाना चाहते थे। हालांकि, मनीष कपड़े डिजाइन करने से कुछ ज्यादा करना चाहते थे। बाद में उनका यही अंदाज सबको पसंद आने लगा। 2005 में मनीष मल्होत्रा ने अपना लेबल लॉन्च किया और आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे डिजाइनर्स में से एक हैं।