धनुष संग लड़ाई में नयनतारा को अब मिला इस सुपरस्टार का साथ, शब्दों में नहीं इशारों में दिखाया सपोर्ट
- Image Source : Instagram
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों धनुष को लिखे अपने ओपन लेटर को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने खुलेआम सुपरस्टार के खिलाफ जंग छेड़ दी है। नयनतारा का ओपन लेटर सामने आने के बाद कई एक्टर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। श्रुति हासन से लेकर जाह्नवी कपूर जैसी अभिनेत्रियां पहले ही अभिनेत्री को लेकर अपना सपोर्ट जाहिर कर चुकी हैं और अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है।
- Image Source : Instagram
धनुष के साथ कानूनी लड़ाई के बीच टॉलीवुड अभिनेता महेश बाबू नयनतारा के समर्थन में सामने आए हैं। मंगलवार को, महेश बाबू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए नयनतारा को लेकर अपना सपोर्ट जाहिर किया।
- Image Source : Instagram
उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल' का एक पोस्टर साझा किया, जिसके साथ उन्होंने इस डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिक्रिया दी।
- Image Source : Instagram
महेश बाबू ने अपने पोस्ट में कुछ लिखा तो नहीं, लेकिन इशारों-इशारों में अभिनेत्री को लेकर अपना समर्थन जरूर जाहिर किया। उन्होंने इस पोस्टर के साथ 3 रेड हार्ट इमोजी शेयर किये, वहीं उनकी पत्नी नमृता शिरोडकर ने भी उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और एक्ट्रेस को लेकर अपना सपोर्ट दिखाया।
- Image Source : Instagram
दरअसल, अपनी डॉक्यूमेंट्री की रिलीज से पहले नयनतारा ने साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष को निशाने पर लिया था। धनुष ने इस डॉक्यूमेंट्री के चलते अभिनेत्री के खिलाफ 10 करोड़ का केस ठोका है, जिसे लेकर नयनतारा ने भी नाराजगी जाहिर की और सोशल मीडिया पर एक 3 पेज का लंबा-चौड़ा ओपन लेटर लिख दिया।
- Image Source : Instagram
दरअसल, 'नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल' में 'नानुम राउडी धान' के एक गाने की क्लिप इस्तेमाल की गई थी वो भी सिर्फ 3 सेकेंड की। इस पर धनुष की ओर से नयनतारा से करोड़ों की मांग की गई थी।
- Image Source : Instagram
इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं और उनके पति विग्नेश शिवन इसके डायरेक्टर हैं, लेकिन इसे धनुष ने प्रोड्यूस किया है और इस गाने के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई थी। जिसके बाद नयनतारा ने जो धनुष के खिलाफ ओपन लेटर जारी किया और दावा किया कि धनुष ने गाने के 3 सेकेंड के क्लिप के इस्तेमाल को लेकर उन्हें 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है।