अब्दु रोजिक के बाद इस कंटेस्टेंट ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' को कहा अलविदा, नाम जान लगेगा झटका

Published : Apr 04, 2025 08:11 pm IST, Updated : Apr 04, 2025 08:11 pm IST
  • Image Source : Instagram

    लाफ्टर शेफ्स 2' भले ही टीआरपी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है, लेकिन दर्शकों के बीच ये शो जबरदस्त चर्चा में है। इसी बीच इस कुकिंग शो को लेकर अब एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जी हां, अब्दु रोजिक के बाद अब एक और लोकप्रिय स्टार ने शो छोड़ने का फैसला किया है।

  • Image Source : Instagram

    'लाफ्टर शेफ्स 2' को बहुत पसंद किया जा रहा है। ये कुकिंग कॉमेडी शो अब अपने दूसरे सीजन के साथ धमाका कर रहा है। पहले सीजन को काफी सराहना मिली थी और अब दूसरा सीजन भी टीवी पर छा गया है। नए सीजन में अंकिता लोखंडे, अब्दु रोज़िक, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लहरी, रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक हैं।

  • Image Source : Instagram

    हाल ही में अब्दु रोजिक ने शो छोड़ दिया और उनकी जगह करण कुंद्रा ने ले ली। करण पहले सीजन में भी थे और वे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सेलेब्रिटीज शेफ में से एक थे। अब, एक और लोकप्रिय स्टार इस शो को छोड़ रहा है।

  • Image Source : Instagram

    शो 1 अप्रैल के आसपास खत्म होने वाला था, लेकिन दर्शकों की मांग के कारण शो को आगे बढ़ा दिया गया है। इस एक्सटेंशन के कारण, मन्नारा चोपड़ा शो छोड़ देंगी। अपने बिजी शेड्यूल के कारण मन्नारा ने शो से दूर जाने का फैसला किया है।

  • Image Source : Instagram

    मन्नारा ने खुद इस खबर की पुष्टि की है और अपने शो छोड़ने के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, 'आगे बढ़ना कभी आसान नहीं होता, खासकर तब जब ऐसा लगे कि आप अपने पीछे एक परिवार छोड़ रहे हैं। लेकिन पहले से तय कमिटमेंट के कारण मेरा ध्यान इस पर है, इसलिए अब मेरे लाफ्टर शेफ्स परिवार को अलविदा कहने का समय आ गया है।'

  • Image Source : Instagram

    उन्होंने आगे कहा, 'नया-नया खाना बनाना और हंसी-मजाक करना, यह शो कभी काम जैसा नहीं लगा... यह घर जैसा लगा। मैं हमेशा यह बने मेरे दोस्तों, मस्ती-मजाक और उन यादों को संजोकर रखूंगी जो मुझे हमेशा याद आने वाले हैं, खासकर सुदेश लहरी जी के साथ की गई मस्ती जो अपने आप में एक कॉमेडी लीजेंड हैं। मुझे खाना पकाने की दुनिया से परिचित कराने के लिए कलर्स का शुक्रिया।'

  • Image Source : Instagram

    अब सवाल यह है कि मन्नारा की जगह कौन लेगा? सुदेश लहरी के साथ अब किसी मस्ती करते देखा जाएगा। पहले सीजन में निया शर्मा थीं, जिनकी सुदेश लहरी के साथ नोक-झोंक को पसंद किया गया था। तो क्या निया शर्मा शो में वापसी करेंगी? या अर्जुन बिजलानी, एली गोनी जैसे पहले सीजन से कोई वापस आएगा?