कपूर खानदान की पीएम मोदी से मुलाकात, करीना-करिश्मा ने मांगा ऑटोग्राफ, आलिया-रिद्धिमा ने शेयर की फोटो

  • Image Source : Instagram

    14 दिसंबर को बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की 100 जयंती है। ऐसे में कपूर परिवार इस मौके को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कपूर फैमिली ने 13 से 15 दिसंबर के बीच आरके फिल्म फेस्टिवल रखा है, जिसके संबंध में कपूर परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की।

  • Image Source : Instagram

    कपूर परिवार के सदस्यों ने इस फिल्म फेस्टिवल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इनवाइट किया है। इस दौरान पूरा कपूर परिवार साथ नजर आया। सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियोज भी सामने आए हैं।

  • Image Source : Instagram

    करीना कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया और रिद्धिमा ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। फोटोज में उनके साथ नीतू कपूर, रणबीर, सैफ अली खान, अनीषा मल्होत्रा जैन, अरमान जैन भी नजर आ रहे हैं।

  • Image Source : Instagram

    करीना-करिश्मा समेत कपूर फैमिली के अन्य सदस्यों ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हीं फोटोज में कपूर सिस्टर्स को पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांगते भी देखा गया।

  • Image Source : Instagram

    फोटोज शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा- 'हमारे दादा, महान राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को मनाने के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने पर हम बहुत विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।'

  • Image Source : Instagram

    करीना ने आगे लिखा- 'ऐसी विशेष दोपहर के लिए श्री मोदी जी को धन्यवाद। इस मील के पत्थर का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, ध्यान और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है। जैसा कि हम भारतीय सिनेमा में दादाजी की कलात्मकता, दूरदर्शिता और योगदान के 100 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाते हैं, हम उनकी विरासत के टाइमलेस प्रभाव का सम्मान करते हैं, जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।'

  • Image Source : Instagram

    उन्होंने अपने पोस्ट में राज कपूर की फिल्मों को फिर दिखाए जाने पर खुशी जाहिर की और लिखा- 'हमें उनकी प्रतिष्ठित फिल्मों को प्रदर्शित करने पर गर्व है और 'राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल' के साथ भारतीय सिनेमा पर उनके प्रभाव को याद करते हैं। 13-15 दिसंबर, 2024। 10 फिल्में 40 शहर। 135 सिनेमाघर।'