सुपरस्टार पिता का महाफ्लॉप बेटा, 14 साल बाद मिली थी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर फट गया बाजा

  • Image Source : Instagram

    बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान इसी साल रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल खेल में' में अहम किरदार में नजर आए थे। 14 साल बाद वापसी कर रहे फरदीन खान की किस्मत में ये फिल्म भी फ्लॉप ही निकली। सुपरस्टार पिता के बेटे होने पर भी फरदीन खान का करियर महाफ्लॉप के तौर पर उभरकर सामने आया। अपने करियर में फरदीन खान ने 31 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन कभी भी सोलो हीरो के तौर पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक नहीं जमा पाए।

  • Image Source : Instagram

    फरदीन खान के पिता फिरोज खान बॉलीवुड के सबसे बडे़ सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। हैंडसम चेहरा और धाकड़ लुक से फिरोज खान ने करीब 2 दशक तक बॉलीवुड में राज किया है। अपने पिता की तरह फरदीन खान ने भी फिल्मों में हीरो बनने का फैसला लिया। साल 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। (फोटो साभार-Instagram@fardeenfkhan)

  • Image Source : Instagram

    इस फिल्म को फरदीन के पिता फिरोज खान ने ही डायरेक्ट किया था। पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही। डेब्यू फिल्म ही फ्लॉप देने के बाद फरदीन खान को फिल्मों में बतौर हीरो भी काम मिलता रहा। इसके बाद 'जंगल', 'प्यार तूने क्या किया', 'हम हो गए आपके', 'कितने दूर कितने पास', 'कुछ तुम कहो कुछ हम कहें', 'ओम जय जगदीश', 'खुशी', भूत, 'जानाशीन', 'देव' और 'फिदा' जैसी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। (फोटो साभार-Instagram@fardeenfkhan)

  • Image Source : Instagram

    चंद साल में ही फरदीन खान के करियर में फ्लॉप की एक लंबी लड़ी लग गई। हालांकि बतौर हीरो फ्लॉप होने के बाद फरदीन खान ने मल्टीस्टारर फिल्मों में काम करने का फैसला लिया और ये पैंतरा काम भी आया। (फोटो साभार-Instagram@fardeenfkhan)

  • Image Source : Instagram

    फरदीन खान ने अपने करियर में कुछ हिट फिल्में भी दीं। साल 2010 में आई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में फरदीन खान को आखिरी बार पर्दे पर देखा गया। लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। (फोटो साभार-Instagram@fardeenfkhan)

  • Image Source : Instagram

    इसके बाद फरदीन खान को काम मिलना बंद हो गया। करीब 14 साल तक फिल्मी दुनिया से दूर रहे फरदीन खान ने 2024 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' से वापसी की थी। लेकिन फरदीन की किस्मत में अभी भी हिट फिल्म नहीं लिखी थी। (फोटो साभार-Instagram@fardeenfkhan)

  • Image Source : Instagram

    शानदार कहानी और दमदार फिल्म होने के बाद भी फरदीन खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। फरदीन खान हाउसफुल-5 में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही कुछ और प्रोजेक्ट्स की भी शूटिंग कर रहे हैं। (फोटो साभार-Instagram@fardeenfkhan)