रियल लाइफ में भी ग्लैमरस हैं 'ब्लैक वारंट' की 'सीमा मैम', OTT सीरीज में मचाई खलबली, अब हो रहे चर्चे

  • Image Source : Instagram

    'ब्लैक वारंट' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में 7 एपिसोड हैं। निर्देशक विक्रम आदित्य मोटवानी के अलावा इसे 4 और निर्देशकों ने मिलकर तैयार किया है। 5 निर्देशकों के निर्देशन में बनी इस सीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 10 जनवरी से ये स्ट्रीम हो रही है। इसकी चर्चा करते लोग इंटरनेट पर थक नहीं रहे हैं। इसकी कहानी हर किसी को प्रभावित कर रही है। वहीं इसमें नजर आई कास्ट भी लोगों का दिल जीत रही है।

  • Image Source : Instagram

    इस सीरीज में शशि कपूर के नाती और कुणाल कपूर के बेटे जहान कपूर लीड रोल में हैं। रणबीर कपूर के कजिन भाई को इस सीरीज में काफी पसंद किया जा रहा है। इसी सीरीज में एक और किरदार भी है, जिसके खूब चर्चे हैं। इस किरदार का नाम 'सीमा मैम' है। ये किरदार काफी बोल्ड और ग्लैमरस है और इसके लोग दीवाने हो रहे हैं। अब कौन है इस किरदार को निभाने वाली हसीना ये सभी जानना चाहते हैं। चलिए इनके बारे में बताते हैं।

  • Image Source : Instagram

    ब्लैक वारंट की 'सीमा मैम' के किरदार को मेघा बर्मन ने निभाया है। मेघा इससे पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। माना कि वो काफी पॉपुलर नहीं हुईं, लेकिन इससे पहले भी उन्होंने अपने दमदार अभिनय से छाप छोड़ी है। मेघा का करियर दो दशक पुराना है। साल 2003 में ही मेघा फिल्मी दुनिया में आ गई थीं, लेकिन उन्हें कदम जमाने में काफी लंबा वक्त लगा।

  • Image Source : Instagram

    मेघा बर्मन मूलरूप से पश्चिम बंगाल की हैं। साल 2003 में अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'पाप' में उन्हें पहली बार देखा गया था। ये उनका डेब्यू था। इसके बाद हिंदी, साउथ और बंगाली सिनेमा में वो एक्टिव रहीं। फिल्मों के साथ ही वो वेब सीरीज में भी काम करती रही हैं। मुख्य किरदार में वो कम ही नजर आईं। ज्यादातर साइड रोल करके ही उन्होंने अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाया।

  • Image Source : Instagram

    मेघा बर्मन ने कई शानदार मूवीज और वेब सीरीज में काम किया है। इसमें साल 2003 में आई 'पाप' के अलावा 'अंकित एंड पल्लवी फ्रेंड्स', 'डेम 999', 'बॉल्ड ऑफ रुस्तम', 'लट्टू', 'पंगा' जैसी फिल्में शामिल हैं। अब आते हैं वेब सीरीज की लिस्ट पर, जिसमें 'द सूट लाइफ करण एंड कबीर' और '24 सीजन 2' का नाम है। अब एक्ट्रेस लंबे वक्त बाद किसी और नए दमदार किरदार में नजर आई हैं।

  • Image Source : Instagram

    जहान कपूर की 'ब्लैक वारंट' में मेघा बर्मन का किरदार कैसा है, इस पर एक नजर डालते हैं। सीरीज में उन्होंने एसपी साहब मुखोप्धाय की पत्नी सीमा का रोल प्ले किया है। सीमा एक ऐसी महिला है, जिसकी शादी सही से नहीं चल पाती और ऐसे में वो बाहरी मर्दों के साथ संबंध बनाने की चाहत रखने लगती है। इसके लिए उसके जीवन में कई मोड़ भी आते हैं, जो सीरीज में देखने को मिल रहे हैं।

  • Image Source : Instagram

    मेघा बर्मन एक्टिंग से तो बवाल मचा रही रही हैं लेकिन वो खूबसूरती के मामले में भी किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती से भी लोगों को कायल किया है। जितनी हसीन वो शो में नजर आ रही हैं, उतनी ही हसीन वो रियल लाइफ में भी हैं। बात करें सीरीज की तो इसमें अनुराग ठाकुर, परमवीर चीम और राहुल भट्ट भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं।