कीर्ति सुरेश की फिल्म 'बेबी जॉन' भी होगी फ्लॅाप? पहले ही मिल चुका है अनलकी का टैग
- Image Source : Instagram
कीर्ति सुरेश जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'बेबी जॉन' फिल्म में कीर्ति सुरेश की कमाल की एक्टिंग देखने को मिली है। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- Image Source : Instagram
कीर्ति सुरेश ने अपने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने करियर में उतार-चढ़ाव दोनों देखे हैं। एक समय ऐसा भी आया जब उनकी 'बैक-टू-बैक' फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। कीर्ति ने बताया कि उनके लिए यह दौर मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण था।
- Image Source : Instagram
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे समझ में आया कि आप सभी को खुश नहीं कर सकते। आपको उन लोगों के लिए काम करना चाहिए जो वास्तव में आपके काम को समझते हैं और सराहते हैं। अगर मैं अपनी असफलताओं से घबराती तो शायद मैं आज यहां तक नहीं पहुंच पाती। मैंने हर फ्लॉप फिल्म से यह सीखा कि मुझे कहां सुधार करना है।'
- Image Source : Instagram
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं केवल उन्हीं फिल्मों में काम करुंगी जो मेरे लिए चैलेंजिंग और खास हों।' उनका मानना था कि सफलता पाने के लिए केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि सही दिशा में मेहनत करना भी जरूरी है।
- Image Source : Instagram
वह अपना विश्वास खोने लगी थीं और उन्हें लगने लगा था कि शायद वह इंडस्ट्री में टिक नहीं पाएंगी। एक्ट्रेस को तभी से लोग अनलकी कहने लगे थे। एक्ट्रेस ने कहा, 'फिल्म फ्लॉप होने के कारण मुझको 'अनलकी' टैग दे दिया गया था।' एक्ट्रेस की कई फिल्में जैसे 'पेंगुइन', 'रंग दे' और 'गुड लक सखी' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। वही फिल्म 'बेबी जॉन' भी फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है।
- Image Source : Instagram
कीर्ति सुरेश के करियर की शुरुआत काफी धमाकेदार थी। उन्होंने मलयालम, तमिल और तेलुगु सिनेमा में बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्म 'महानटी' 2018 जो सावित्री की बायोपिक थी, एक्ट्रेस को उस फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला और वह इंडस्ट्री में स्टार बन गईं।
- Image Source : Instagram
एक्ट्रेस की फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' और 'दासरा' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। कीर्ति सुरेश ने इन फिल्मों से यह साबित किया कि वो न केवल एक बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि वह असफलता से सीखने वाली मजबूत इंसान भी हैं।