'बिकिनी नहीं पहनूंगी...' फेमस स्टारकिड ने सीधे कहा NO, इंटीमेट सीन्स से भी किया इनकार

  • Image Source : Instagram

    रूमी जाफरी की बेटी अलफिया जाफरी इन दिनों अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने 'द ट्राइब' से अपना डेब्यू किया। करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन तले बनी 9 एपिसोड वाली से सीरीज अनस्क्रिप्टेड है, जो प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। इस सीरीज में अलफिया के साथ 5 और भी जानी-मानी हसीनाएं हैं।

  • Image Source : Instagram

    इस सीरीज के प्रोड्यूसर करण जौहर, अपूर्व मेहता और अनीशा बेग हैं, जिसमें अलफिया जाफरी के साथ अलाविया, अलाना पांडे, सृष्टि पोरे और अर्याना गांधी भी हैं। इस बीच अल्फिया जाफरी अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं।

  • Image Source : Instagram

    फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद भी अलफिया का कहना है कि वह अपने पिता का सहारा लिए बिना ही इंडस्ट्री में आगे बढ़ना चाहती हैं और वह इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं लेना चाहतीं।

  • Image Source : Instagram

    अलफिया जाफरी ने फिल्मी ज्ञान के साथ बातचीत में कहा कि वह अपने पिता को कभी निराश नहीं करना चाहतीं, इसलिए वह कभी ऐसे सीन नहीं करेंगी जिससे उनके पिता का सिर शर्म से झुके या जो उनके पिता ना देख सकें।

  • Image Source : Instagram

    अलफिया ने साफ तौर पर कहा कि वह कभी भी ऑनस्क्रीन बिकिनी सीन नहीं करेंगी और ना ही ऐसे कोई सीन करेंगी जो उनके पिता ना देख सकें। अलफिया कहती हैं- 'किसी भी चीज को करने का एक तरीका होता है और एक छोटा सा फर्क होता है। मरे लिए उसूलों से बड़ा कुछ नहीं है।'

  • Image Source : Instagram

    इसी के साथ अलफिया ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर भी खुलकर बात की और कहा कि 'मैं जानती हूं कि मुझे भी नेपो किड कहा जाएगा, लेकिन मुझे ये बात पता है कि मैंने इंडस्ट्री में आने के लिए अपने पिता की मदद नहीं ली।'

  • Image Source : Instagram

    अलफिया आगे कहती हैं- 'मेरे पिता के ये कहने से कि 'ये मेरी बेटी है, बहुत मेहनती है और बहुत प्रतिभा है' से काम नहीं चलने वाला। मुझे खुद बाहर निकलना पड़ेगा। अपने हिस्से का स्ट्रगल करना होगा, तभी बात बनेगी।'

  • Image Source : Instagram

    बता दें, अलफिया शादीशुदा हैं। 6 अगस्त 2021 को ही अलफिया का आमिर मुहम्मद हक से निकाह हुआ था, लेकिन ये रिश्ता कुछ ही वक्त में टूट गया था। टूटे रिश्ते के दर्द के चलते अलफिया कापी समय के लिए सोशल मीडिया से गायब भी हो गई थीं।