Year Ender 2024: साल की टॉप 5 साउथ फिल्में, कल्कि-आवेशम को पछाड़ नंबर वन बनी ये मूवी
- Image Source : Instagram
साल 2024 में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान जैसे बड़े एक्टर की फिल्में रिलीज नहीं हुईं। हालांकि, इसके बाद भी 2024 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल कई शानदार फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, लेकिन कहीं ना कहीं साउथ फिल्में बॉलीवुड पर फिर हावी होती दिखीं। कुछ साउथ फिल्मों ने तो 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया और आईएमडीबी पर भी जबरदस्त रेटिंग हासिल की। आइए आपको साल 2024 की टॉप फिल्मों के बारे में बताते हैं।
- Image Source : Instagram
महाराजा- विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका वाली महाराजा आईएमडीबी की बेस्ट इंडियन फिल्म ऑफ 2024 की सूची में पहले नंबर पर है। फिल्म ने बॉक्स ऑफस से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक में शानदार प्रदर्शन किया। इन दिनों ये फिल्म चीन में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।
- Image Source : Instagram
मेयझागन- तमिल फिल्मों के जाने-माने अभिनेता कार्ति की हालिया रिलीज फिल्म 'मेयाझगन' का भी कम जलवा नहीं रहा। फिल्म को दर्शकों से मिली सराहना के बाद ओटीटी पर रिलीज किया गया और नेटफ्लिक्स पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसे आईएमडीबी ने साल 2024 की बेस्ट फिल्मों की सूची में दूसरे नंबर पर रखा और 10 में से 8.4 रेटिंग दी।
- Image Source : Instagram
मंजुम्मेल बॉयज- इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मंजुम्मेल बॉयज है, जो एक सर्वाइवल थ्रिलर है। 2006 में तमिलनाडु के कोडाइकनाल में हुई वास्तविक घटना से प्रेरित इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 8.2 रेटिंग मिली है और इसी के साथ ये बेस्ट इंडियन फिल्म ऑफ 2024 की लिस्ट में थर्ड नंबर पर है।
- Image Source : Instagram
आवेशम - साउथ एक्टर फहाद फासिल की फिल्म 'आवेशम' का भी साल 2024 में कम जलवा नहीं रहा। इस फिल्म ने साल 2024 में बेहद शानदार कमाई की। इसके साथ ही आईएमडीबी की बेस्ट फिल्म की सूची में शामिल हुई।
- Image Source : Instagram
Vaazhai- मारी सेल्वराज की फिल्म 'वाजहाई' भी इस साल काफी चर्चा में रही। निखिली विमल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म को इसकी मनोरंजक कथा और प्रभावशाली अभिनय के लिए काफी सराहा गया। आईएमडीबी पर ये फिल्म 2024 की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में 7.8 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर है।