1 नंबर सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, आंखों को हर पल धोखा देती है खूनी कहानी, सोच से परे है क्लाइमैक्स

  • Image Source : Instagram

    जब भी किसी बेहतरीन सस्पेंस-थ्रिलर का जिक्र होता है, 'दृश्यम' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों का नाम दिमाग में आता है। लेकिन, ओटीटी पर और भी कई शानदार सस्पेंस और रोमांच से भरी फिल्में मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद आप दृश्यम और अंधाधुन को भूल जाएंगे।

  • Image Source : Instagram

    ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर इन दिनों एक फिल्म खूब देखी जा रही है। ये ऐसी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जो आपको पलकें झपकाने का भी मौका नहीं देगी। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'चुरुली'।

  • Image Source : Instagram

    चुरुली एक मलयालम फिल्म है, जो साइंस-फिक्शन और हॉरर का तड़का दिया गया है। ये मलयालम फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। इस सस्पेंस-थ्रिलर ने अब ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर कब्जा कर लिया है। जिसकी कहानी को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है।

  • Image Source : Instagram

    ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को केरल के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था, जो ओटीटी पर रिलीज हुई तो दर्शक ये फिल्म देखकर खुश हो गए। अगर आप इस वीकेंड कुछ सस्पेंस और थ्रिल से भरा कुछ देखना चाहते हैं तो ये अच्छी चॉइस हो सकती है।

  • Image Source : Instagram

    इस सस्पेंस-थ्रिलर और हॉरर फिल्म को जोस पेलिसरी ने डायरेक्ट किया है, जबकि एस हरीश ने इसकी कहानी लिखी है। फिल्म की कास्ट बात की जाए तो फिल्म में विनय फोर्ट, चेम्बन विनोद जोस, सौबिन शाहिर और जोजू जॉर्ज जैसे कलाकारों की टुकड़ी है। फिल्म की पूरी कहानी विनय थॉमस की लिखी 'मुल्लारंजननम' की एक कहानी पर बनी है।

  • Image Source : Instagram

    चुरुली की कहानी एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका नाम चुरुली है। गांव में दो अंडरकवर पुलिसवालों की कहानी दिखाई गई है, जो एक क्रिमिनल को पकड़ने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करते हैं।

  • Image Source : Instagram

    गांव में छुपे कुछ रहस्यों को तलाशने के लिए दोनों को ऐसी-ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, जिसे देखने के बाद किसी के भी होश उड़ने तय हैं। फिल्म के किसी भी सीन को देखते हुए आप ये अंदाजा नहीं लगा सकते कि अगले पल में क्या होने वाला है।

  • Image Source : Instagram

    इस फिल्म की एक और खासियत ये है कि इसे 'जल्लीकट्टू' जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर Lijo Jose Pellissery ने बनाया है। बता दें, जल्लीकट्टू ऑस्कर 2021 में के लिए भी नॉमिनेट हुई थी।