देखिए आमिर के बर्थ डे की कुुछ खास तस्वीरें
-
बॉलीवुड सुपरस्टार, निर्माता आमिर खान आज 51 साल के हो चुके है।
-
भाई फैजल खान ने दी आमिर को जन्मदिन की बधाई।
-
बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी।
-
आमिर खान के भाई ने याद किए बचपन के दिन : "हमारी बॉन्डिंग बहुत ही बढ़िया थी। मुझे याद है हम बिल्डिंग के कंपाउंड में क्रिकेट, कंचे खेलते थे और टेरेस पर स्केट भी करते थे"।
-
आमिर खान ने अपने चाचा नासिर हुसैन की फ़िल्म यादों की बारात में एक बाल कलाकार की भूमिका में काम किया।
-
आमिर खान का करियर फ़िल्म होली से शुरु हुआ जो कि अब वे एक बड़े कलाकार, निर्माता, निर्देशक है।
-
आमिर खान ने इस बार भी अपना जन्मदिन बड़ी ही सादगी व परिवार के साथ मनाया।