बर्थडे स्पेशल: 'मसान' से 'भूत' तक, विक्की कौशल ने इन फिल्मों में निभाया दमदार किरदार
- Image Source : Instagram: @vickykaushal09
नेशनल अवॉर्ड विजेता विक्की कौशल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद भी एक्टिंग के क्षेत्र में उतरने वाले विक्की ने 'मसान' फिल्म में शानदार एक्टिंग कर बता दिया था कि वो लंबे समय के लिए इंडस्ट्री में काम करने आए हैं। शायद ही आपको पता होगा कि इससे पहले वो 'लव शव ते चिकन खुराना' और 'बॉम्बे वेल्वेट' जैसी मूवीज में छोटे रोल्स में नज़र आ चुके हैं। साथ ही गैंग्स और वासेपुर 2 में अनुराग कश्यप के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं, लेकिन हम आपको विक्की की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी हैं...
- Image Source : Instagram: @vickykaushal09
मसान ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे नीरज घेवाण ने डायरेक्ट किया था। दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी इसकी काफी तारीफ की थी। इसे ज्यादातर यूपी के वाराणसी में फिल्माया गया था, जिसमें दो अलग-अलग कहानियों को दिखाया गया था, जो अंत में जाकर एक हो जाती हैं। इसमें संजय मिश्रा, रिचा चड्ढा, विनीत कुमार और पंकज त्रिपाठी सहित कई कलाकार नज़र आए थे।
- Image Source : Instagram: @vickykaushal09
संजू ये मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरे्ट किया था। ये बायोपिक एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर बनी थी। इसमें रणबीर कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी, लेकिन सपोर्टिंग रोल में नज़र आए विक्की कौशल ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्होंने संजू के बेस्ट फ्रेंड कमलेश उर्फ कमली का रोल निभाया था। इनके अलावा फिल्म में परेश रावल, सोनम कपूर, दीया मिर्जा और मनीषा कोईराला ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
- Image Source : Instagram: @vickykaushal09
राजी ये स्पाई-थ्रिलर फिल्म भी साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसे मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था। आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल, रजित कपूर, शिशिर शर्मा और जयदीप अहलावत ने अहम भूमिका निभाई थी। ये मूवी हरिंदर सिक्का की नॉवेल कॉलिंग सहमत की एडेप्टेशन थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।
- Image Source : Instagram: @vickykaushal09
उरी साल 2019 में रिलीज हुई 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' विक्की कौशल के एक्टिंग करियर की सुपरहिट मूवी है। इसे आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया था। विक्की के अलावा परेश रावल, यामी गौतम, मौहित रैना और कृति कुल्हारी ने भी अहम रोल निभाया था। ये फिल्म 2016 में हुए उरी अटैक पर आधारित थी। इसमें विक्की की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है।
- Image Source : Instagram: @vickykaushal09
भूत इस मूवी का पहला पार्ट भूत: द हॉन्टेड शिप इसी साल रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। इसे भानू प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया था। ये मुंबई की सच्ची घटना पर आधारित मूवी थी, जिसमें विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा लीड रोल में थे।