The Zoya Factor के प्रमोशन्स में बेहतरीन लुक्स में नजर आईं सोनम कपूर
-
The Zoya Factor के प्रमोशन्स में सोनम कपूर सिर्फ अपने लकी रंग रेड में दिखी हैं।
-
सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म The Zoya Factor 20 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।
-
सोनम कपूर और दुलकर सलमान The Zoya Factor में लीड रोल में नजर आएंगे।
-
The Zoya Factor में सोनम कपूर एक ऐसी लड़की का रोल प्ले करेंगी जो इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी है।
-
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सोनम जिस दिन इंडियन क्रिकेट टीम के साथ खाना खा लेती हैं उस दिन टीम जीत जाती है।
-
सोनम कपूर इस फिल्म में भी रेड कलर की ड्रेस में लकी चार्म के रूप में नजर आएंगी।
-
बता दें, ज्योतिषि के कहने पर ट्रेलर लॉन्च की तारीख भी आगे बढ़ाई गई थी।
-
जिस दिन The Zoya Factor का ट्रेलर रिलीज हुआ, उस दिन ज्योतिषि भी मौजूद थे।
-
सोनम कपूर का रेड हॉट अंदाज उनके फैन्स का दिल जीत रहा है।