PHOTOS: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने निकले सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी सहित ये बॉलीवुड सितारे
- Image Source : yogen shah
साल 2021 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। वहीं दूसरी ओर सेलेबास अपने नए साल को खुशनुमा मनाने के लिए वेकेशन में निकल रहे हैं। जहां अर्जुन कपूर-मलाइका गोवा में और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट राजस्थान अपना न्यू ईयर सेलीब्रेट करेंगे। वहीं कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा के संग और ईशान खट्टर अनन्या पांडे के साथ मालदीव में वेकेशन मनाने निकल गए हैं।
- Image Source : yogen shah
सिद्धार्थ मल्होत्रा और किराया आडवाणी मुंबई एयरपोर्ट में स्टनिंग अवतार में नजर आएं।
- Image Source : yogen shah
कियारा के लुक की बात करें तो व्हाइट कलर की टॉप के साथ टाई-डाई पैंट के साथ स्टाइलिश हैट कैरी किया।
- Image Source : yogen shah
वहीं सिद्दार्थ मल्होत्रा के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑरेंज कलर की ट्रैकपेंट के साथ सिल्वर जैकेट कैरी की।
- Image Source : yogen shah
अनन्या पांडे और ईशान खट्टर भी अपना नया साल सेलीब्रेट करने के लिए मालदीव रवाना हो गए है। दोनों सेलेब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।
- Image Source : yogen shah
अनन्या पांडे के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ पिंक कलर का ट्रैक पैंट और स्नीकर पहना।
- Image Source : yogen shah
वहीं ईशान खट्टर के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर की टी और पैंट के साथ ब्राउन कलर की जैकेट कैरी की। इस लुक में वह काफी स्टाइलिश नजर आए।
- Image Source : yogen shah
सिद्धांत चतुर्वेदी भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। वह अपना वेकेशन धर्मशाला में मनाएंगे।