#SareeTwitter नया है, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस सावन में भीगकर कर चुकी हैं मदहोश

  • आज हम आपको बॉलीवुड की उन हसीनाओं से मिलाने वाले हैं जिन्होंने बारिश में साड़ी पहनकर कहर ढाया और लोगों को अपनी दिलकश अदाओं से मदहोश कर दिया।

  • 'एक लड़की भीगी भागी सी' मधुबाला पर फिल्माया ये बारिश वाला गाना इतना खूबसूरत है कि आप आज भी सुनकर मदहोश हो जाएंगे। किशोर कुमार की आवाज में फिल्माए इस गाने में मधुबाला साड़ी में भीगती बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

  • 'आज रपट जाए' स्मिता पाटिल और अमिताभ पर फिल्माया गाना है, बारिश में भीगती हीरोइन का ट्रेंड स्मिता पाटिल के बाद जोर पकड़ चुका था।

  • फिल्म '3 इडियट्स' में करीना कपूर ने आमिर खान के साथ 'जुबी डुबी' गाने में बारिश में भीगकर डांस किया था। ऑरेन्ज साड़ी में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

  • 'टिप टिप बरसा पानी' में पीले रंग की साड़ी में भीगती और डांस करती रवीना टंडन का ये गाना कल्ट सॉन्ग बन चुका है। अब इसी गाने के रीमेक में कटरीना रेन डांस करती दिखेंगी।

  • 'हम तुम' के गाने 'सांसों में सांसों को ढलने दो जरा' में रानी मुखर्जी ने साड़ी में बारिश एन्जॉय करती बेहद प्यारी लगी थीं।

  • 'प्यार हुआ इकरार हुआ' में छतरी के नीचे बारिश से बचते राजकपूर और नरगिस। आह... साड़ी में खूबसूरत नरगिस को कौन भूल सकता है।

  • देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी बारिश में साड़ी पहने दिख चुकी हैं।

  • सनी लियोनी भी लाल साड़ी में बारिश में आग लगा चुकी हैं।

  • श्रीदेवी ने मिस्टर इंडिया में 'काटे नहीं कटते दिन ये रात' गाने पर जब आसमानी साड़ी में भीगते हुए डांस किया तो हर कोई उन्हें देखकर दीवाना हो गया। 

  • शाहरुख खान के संग काजोल ने 'कुछ कुछ होता है' में मैरून साड़ी पहनकर सावन में रोमांस किया था। 

  • कटरीना कैफ और अक्षय कुमार के इस गाने को आप कैसे भूल सकते हैं। कटरीना सावन की फुवारों के बीच बहुत हॉट लग रही थीं।

  • बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी भी साड़ी में डांस करके लोगों को मदहोश कर चुकी हैं।