Pics: बॉलीवुड में हिट थी साजिद-वाजिद की जोड़ी, तस्वीरों में देखिए दोनों भाईयों की बॉन्डिंग
- Image Source : instagram
बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी साजिद वाजिद के वाजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो 42 साल के थे। दोनों के पिता उस्ताद शराफत अली खान तबला वादक थे। उन्होंने 1998 में पहली बार साथ में काम करना शुरू किया और उनकी बॉन्डिंग हमेशा मजबूत रही। आइये उनकी तस्वीरों पर एक नज़र डालते हैं...
- Image Source : instagram: @thesajidwajid
साजिद वाजिद ने सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' (1998) में पहली बार काम किया था। इसके बाद 1999 में उन्होंने सोनू निगम के एल्बम दीवाना में म्यूजिक दिया, जिसका गाना दीवाना तेरा, अब मुझे रात दिन और इस कदर प्यार है काफी हिट हुआ था।
- Image Source : instagram: @thesajidwajid
उन्होंने हैलो ब्रदर मूवी के गाने हटा सावन की घटा, चुपसे से कोई आएगा और हैलो ब्रदर बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया। वाजिद ने बॉलीवुड के कई गानों को भी अपनी आवाज दी है, जो हिट हैं।
- Image Source : instagram: @thesajidwajid
बतौर म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद ने पागलपंती, दबंग 3, सत्यमेव जयते, जुड़वा 2, सिंह इज ब्लिंग, हीरोपंती, मैं तेरा हीरो, जय हो, बुलेट राजा, दबंग 2, एक था टाइगर, हाउसफुल 2, राउड़ी राठौड़, नो प्रॉब्लम, दबंग, हैलो, वेलकम, पार्टनर, मुझसे शादी करोगे और बागी सहित कई मूवीज के हिट गानें दिए हैं।
- Image Source : instagram: @thesajidwajid
साजिद वाजिद ने बतौर लिरिसिस्ट बाकी सब फर्स्ट क्लास है (जय हो), फेवीकोल से (दबंग 2), ले ले मजा ले (वॉन्टेड) सहित कई गानों में काम किया है।
- Image Source : instagram: @thesajidwajid
वाजिद का दिल का दौरा पड़ने से चेंबूर के सुराणा अस्पताल में निधन हुआ। बताया जा रहा है कि वो कोरोना वायरस भी पाए गए थे। उन्हें दिल की बीमारी भी थी। वहीं, किडनी की गंभीर समस्या की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। वाजिद वेंटिलेटर पर थे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।