Pics: राणा दग्गुबाती संग सात फेरे लेने के लिए तैयार मिहिका बजाज, ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ मास्क पहने आईं नज़र
- Image Source : instagram: @krsalajewellery
ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती जल्द ही मिहिका बजाज संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन में दोनों की रोका सेरेमनी हुई थी, जिसके बाद राणा के पिता प्रोड्यूसर सुरेश बाबू ने शादी की डेट भी कंफर्म कर दी थी। दोनों 8 अगस्त को एक-दूसरे का हाथ थामेंगे। इस बीच मिहिका जोरशोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। हाल ही में वो ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दीं, जिसमें उनके मास्क ने सभी का ध्यान खींच लिया।
- Image Source : instagram: @krsalajewellery
सबसे पहले तो बात करते हैं मिहिका के लुक की। उन्होंने हल्के गुलाबी और हल्के हरे रंग का लहंगा पहना है। गले में भारी नेकपीस और माथे पर मांगटीका पहने मिहिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
- Image Source : instagram: @miheeka
मिहिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सेलिब्रेशन जारी है।'
- Image Source : instagram: @krsalajewellery
मिहिका ने इस लहंगे के साथ मास्क भी पहना हुआ है। उनका मास्क लहंगे के कलर से मिलता-जुलता है। उस पर भी खूबसूरती से कारीगरी की गई है। गौरतलब है कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। ऐसे में इससे बचाव के लिए लोग मास्क पहन रहे हैं।
- Image Source : instagram: @miheeka
मिहिका ने गले में जड़ाऊ माला पहनी है, जो 18 कैरेट सोने, पोल्की, रूबी और गुलाबी टूरमैलीन पत्थर से तैयार की गई है।
- Image Source : instagram: @krsalajewellery
मिहिका का ट्रेडिशनल जड़ाऊ मांगटीका भी खास है। इसे कट रूबी, पोल्की और गुलाबी टूरमैलिन से तैयार किया गया है।
- Image Source : instagram: @miheeka
उन्होंने जो ब्रेसलेट पहना है, वो 22 कैरेट गोल्ड से बना है और उसमें पोल्की जड़ा हुआ है।
- Image Source : instagram: @krsalajewellery
मिहीका बजाज एक इवेंट प्लानर हैं, जो मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन हैं।
- Image Source : instagram: @krsalajewellery
मिहिका और राणा दग्गुबाती ने कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की थी। इसके कुछ दिन बाद ही दोनों की रोका सेरेमनी हुई, जिसमें करीबी लोग ही शामिल हुए थे।