प्रनूतन-ज़हीर इकबाल की 'नोटबुक' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सलमान खान सहित पहुंचे ये सितारे
- Image Source : yogen shah
सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'नोटबुक' 29 मार्च को रिलीज़ होने वाली है। बुधवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सलमान खान सहित कई सितारे पहुंचे। फिल्म में प्रनूतन और ज़हीर इकबाल लीड रोल में हैं।
-
सलीम खान स्क्रीनिंग के लिए जाते हुए।
-
प्रनूतन अपने पापा मोहनीश बहल और बहन के साथ पहुंचीं।
-
कृति सैनन भी फिल्म देखने पहुंचीं।
-
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्क्रीनिंग के लिए जाते हुए।
-
टाइगर श्रॉफ भी नज़र आए।
-
अलवीरा खान अग्निहोत्री अपने पति अतुल अग्निहोत्री के साथ।
-
सोहेल खान अपने बेटे के साथ पहुंचे।
-
संगीता बिजलानी भी स्क्रीनिंग पर नज़र आईं।
-
रेमो डिसूज़ा अपने परिवार के साथ पहुंचे।