ये हैं बॉलीवुड की पॉपुलर 'मां', आज भी लाखों दिलों पर करती हैं राज
- Image Source : Instagram
भारत समेत कई देशों में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। वहीं हिंदी सिनेमा में मां का रोल प्ले कर चुकी भारतीय अभिनेत्री निरूपा रॉय से लेकर नरगिस दत्त आज भी लोगों के दिल पर राज करती हैं।
- Image Source : Instagram
किरण खेर ने 'देवदास', 'कभी अलविदा ना कहना', 'वीर-जार', 'कमबख्त इश्क' जैसी कई फिल्मों में मां का किरदार निभाती दिखी हैं। उन्होंने अपने शानदार अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
- Image Source : Instagram
'बधाई हो', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'पंगा' जैसी फिल्मों में नीना गुप्ता ने मां का रोल प्ले कर सभी का दिल जीत लिया था। मां के किरदार के लिए भी हर कोई उनकी तारीफ करता है।
- Image Source : X
'दीवार' का मेरे पास मां है डायलॉग आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है। दशकों से, बॉलीवुड की ये फेमस मां को कोई भी भूल नहीं पाया है। उनमें से एक हैं निरूपा रॉय अपने फिल्मी करियर में करीब 200 से अधिक फिल्मों मां का किरदार निभाया जो एक रिकार्ड है। बॉलीवुड में उनके द्वारा निभाए गए मां के कई किरदार तो अमर हो गए।
- Image Source : Instagram
अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली रत्ना पाठक कई फिल्म में मां का किरदार निभाती नजर आ चुकी हैं, जिनमें खूबसूरत, कपूर एंड सन्स, मुबारकां, जाने तू या जाने ना और गोलमाल जैसी फिल्में शामिल हैं।
- Image Source : Instagram
करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं फरीदा जलाल ने अपनी अलग पहचान बनाई है। यूं तो मां के किरदार में कई एक्ट्रेस दिखाई दी, लेकिन फरीदा कूल मॉम के तौर पर दिखाई दीं।
- Image Source : X
'मदर इंडिया' में मां का किरदार नरगिस ने निभाया था। फिल्म में उन्होंने खेतों में काम करते हुए और जमींदार के बुरे इरादों से बचते हुए अपने दोनों बेटों को अकेले ही बड़ा किया।
- Image Source : Instagram
वहीदा रहमान ने 'ओम जय जगदीश', 'वॉटर', 'रंग दे बसंती' और 'दिल्ली 6' जैसी फिल्मों में मां और दादी की भूमिकाएं निभाई हैं।