स्कूल में टॉप करने से मिस वर्ल्ड बनने तक, तस्वीरों में देखिए मानुषी छिल्लर का रोचक सफर
- Image Source : Instagram: @manushi_chhillar
अभिनेत्री व पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर 14 मई को अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। उन्होंने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। अब वो फिल्म जगत में भी कदम रखने जा रही हैं। आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। आइये इस खास मौके पर मानुषी के बारे में खास दिलचस्प बाते जानते हैं...
- Image Source : Instagram: @manushi_chhillar
मानुषी छिल्लर रोहतक, हरियाणा की रहने वाली हैं। मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली वो छठी भारतीय हैं। उनके पिता मित्रा बासु छिल्लर डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन में साइंटिस्ट हैं। उनकी मां नीलम छिल्लर ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेस में एसोसिएट प्रोफेसर और न्यूरोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट की हेड हैं।
- Image Source : Instagram: @manushi_chhillar
मानुषी ने नई दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है। वो 12वीं में सीबीएसई बोर्ड से इंग्लिश में ऑल इंडिया टॉप रह चुकी हैं। उन्होंने 96 फीसदी अंक हासिल किए थे। एक साल मिरांडा हाउस में पढ़ने के बाद उन्होंने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट पास कर लिया और इसके बाद सोनीपत में एमबीबीएस की पढा़ई करने लगीं।
- Image Source : Instagram: @manushi_chhillar
22 साल की मानुषी ने बेंगलुरु में कुचिपुड़ी डांस भी सीखा है।
- Image Source : Instagram: @manushi_chhillar
पृथ्वीराज से करेंगी डेब्यू मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज मूवी से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीरता पर आधारित है। फिल्म में अक्षय शीर्षक भूमिका में हैं, जबकि मानुषी उनकी पत्नी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं।