Kingfisher Calender Girls: माल्या के कैलेंडर ने ही दीपिका और कैटरीना सरीखी मॉडल्स को पहुंचाया बॉलीवुड

  • एक दौर था जब किंगफिशर के कैलेंंडर को लॉन्चिंग पैड माना जाता था। दीपिका पादुकोण भी उनमे से एक थी। देखिए हीरोइनो और मॉडल्स को जिन्हें किंगफिशर के कैलेंडर मे जगह मीली।

  • केटरीना ने 2003 मेंं कैजाद गुस्ताद की फिल्म बूम से बॉलीवुड करियर की शुरूआत की। केटरीना की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। केटरीना इसी साल किंगफिशर कैंलेडर गर्ल भी बनी है।

  • दीपिका पादुकेण की बॉलीवुड में ऐट्री 2006 में आई ओम शांति ओम से हुई। इनकी हॉट पिक्स से 2005 का कैलेंडर झुलसा हुआ है।

  • एंजेला ने कैलेंडर गर्ल हंट प्रतियोगिता जीतने के बाद 2011 में किंगफिशर कैलेंडर के लिए मॉडलिंग की।

  • इसी साल कैलेंडर गर्ल हंट प्रतियोगिता जीतने से पहले कैलेंडर गर्ल सारा जेन डियास ने 2007 में मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था।

  • याना गुप्ता 2003 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल का हिस्सा बनी थी। यह ज्यादातर अपने आइटम नंबर से सुर्खियो में आती है।

  • ब्रूना अब्दुल्ला ब्राजलियन मॉडल और एक्ट्रेस है। 2007 में यें किंगफिशर कैलेंडर पर नजर आई औऱ 2007 में ही कैश फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की।

  • प्रीति 2008 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल बनी और इसके बाद इन्हें इंडिया में पहचान मिली।

  • नरगिस फाकरी 2009में किंगफिशत कैलेंडर गरेल बनी और 2014 में फिल्म रॉकस्टार से इनके करियर की शुरूआत हुई।