जैकलीन फर्नांडीस ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में बिखेरा जलवा, एक्ट्रेस की दिलकश अदांए देख उड़ जाएंगे होश
- Image Source : jacquelinef143
जैकलीन फर्नांडीस 2006 की 'मिस यूनिवर्स श्रीलंका' रह चुकी हैं और वह श्रीलंका की रहने वाली हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिसके कारण वह इंटरनेट छाई रहती हैं। एक बार भी जैकलीन अपनी लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट पर हंगामा मचा रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस का साड़ी में दिख रही हैं।
- Image Source : jacquelinef143
इन तस्वीरों में जैकलीन ने ट्रांसपेरेंट साड़ी पहना हुआ है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत दिख रही हैं।
- Image Source : jacquelinef143
जैकलीन ने ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ मैचिंग इयररिंग्स और अंगूठी भी पहन रखी है। अपनी इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस एक बार फिर ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आ रही हैं।
- Image Source : jacquelinef143
जैकलीन की इन तस्वीरों पर उनके चाहने वाले जमकर कमेंट करते हुए उनकी इस अंदाओ की तारीफ भी कर रहे हैं।
- Image Source : jacquelinef143
जैकलीन की इन तस्वीरों पर फैंन- 'बेहद खूबसूरत, लवली, क्वीन ऑफ ब्यूटी' लिखकर एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट कर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं।
- Image Source : jacquelinef143
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सर्कस' के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं।
- Image Source : jacquelinef143
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सर्कस' में जैकलीन अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म क्रिसमस से पहले 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है।