B'day: हेमा मालिनी ने साउथ फिल्म से किया था डेब्यू, धर्मेंद्र संग ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
- Image Source : instagram
बॉलीवुड में 'ड्रीम गर्ल' से मशहूर दिग्गज अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी आज अपना 71वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 16 अक्टूबर 1948 में तमिलनाडु में हुआ था। वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, डांसर और पॉलिटिशियन भी हैं। उन्होंने तमिल फिल्म Idhu Sathiyam से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वो बतौर लीड 'सपनों का सौदागर' (1968) फिल्म में नज़र आईं। उन्होंने धर्मेंद्र, राजेश खन्ना और देवानंद जैसे सितारों के साथ अभिनय किया। वो 80 के दशक में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं। आइये उनकी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प पहलुओं पर नज़र डालते हैं...
- Image Source : instagram: @dreamgirlhemamalini
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने पहली बार 'तुम हसीं मैं जवां' (1970) फिल्म में काम किया था। 'सीता और गीत', 'शोले' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में नजर आने के बाद वर्ष 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
- Image Source : instagram: @dreamgirlhemamalini
उस समय धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और दो बच्चों सनी देओल और बॉबी देओल के पिता थे। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के दो बच्चे हैं, ईशा देओल और आहना देओल।
- Image Source : instagram: @dreamgirlhemamalini
हेमा मालिनी का कहना है कि प्यार एक खूबसूरत अहसास है और उन्होंने दिग्गज अभिनेता और अपने पति धर्मेद्र की वजह से प्यार की अनुभूति जाहिर करना सीखा है। यादगार फोन कॉल के बारे में उन्होंने एक बार कहा था कि, "धर्मेंद्र जी ने मुझे फोन कर आई लव यू बोला था।"
- Image Source : instagram: @dreamgirlhemamalini
उन्होंने कहा, "उन दिनों में यह बहुत मुश्किल था, क्योंकि लैंडलाइन फोन होते थे और आपको फोन पर बात करने के लिए एक उचित स्थान देखना पड़ता था। रोमांस बहुत ही खूबसूरत चीज है। मैं केवल धर्मजी की वजह से यह भावना व्यक्त कर सकती हूं।"