Dil Mangdi Song: जसबीर जस्सी और इशिका तनेजा के नए पंजाबी गाने का धमाल, वायरल हुईं BTS फोटोज
- Image Source : instagram: ishika_taneja/parmodsharmaran
'दिल ले गई कुड़ी', 'निशानी प्यार दी' और 'अख मस्तानी' जैसे हिट गाने देने वाले सिंगर और एक्टर जसबीर जस्सी एक बार फिर अपने नए गाने से धमाल मचा रहे हैं। उनका लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग 'दिल मंगदी' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, इसके BTS फोटोज वायरल हो रहे हैं।
- Image Source : instagram: ishika_taneja
'दिल मंगदी' गाने को प्रमोद शर्मा राणा ने डायरेक्ट किया है। इसमें पूर्व मिस इंडिया प्रतियोगी इशिका तनेजा ने अपना जलवा बिखेरा है, जबकि जसबीर के साथ अंतरराष्ट्रीय डांसर और एक्ट्रेस अनीशा मधोक ने भी अपनी आवाज दी है।
- Image Source : instagram: ishika_taneja
इस गाने के लिरिक्स जसबीर जस्सी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक सिंबा सिंह और जैरी सिंह ने दिया है।
- Image Source : instagram: ishika_taneja
जसबीर जस्सी का कहना है कि आखिरकार उनका नया गाना रिलीज हो गया है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी दर्शक उनके सॉन्ग को ढेर सारा प्यार देंगे।
- Image Source : instagram: ishika_taneja
इशिका तनेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की शूटिंग के दौरान की कई फोटोज शेयर की हैं।
- Image Source : instagram: ishika_taneja
जसबीर ने कई देशों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस भी दी है। अब एक बार उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।