डेविड धवन के निर्देशन में बनीं ये 5 फिल्में, आपको जरूर देखनी चाहिए, मूड हो जाएगा लाइट

  • Image Source : instagram

    डेविड धवन 90 के दशक के सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल निर्देशकों में से एक और बॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों के बेताज बादशाह हैं। दर्शकों के बीच डेविड धवन अपने अनोखे निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।

  • Image Source : instagram

    डेविड धवन ने 1984 में रिलीज हुई 'सारांश' से बतौर फिल्म एडिटर शोबिज में कदम रखा और फिर 1989 में आई 'गोला बारूद' से निर्देशन के तौर पर उनका सफर शुरू हुआ।

  • Image Source : instagram

    डेविड धवन आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। 16 अगस्त, 1955 को जन्मे डेविड धवन के खास दिन पर, आइए उनकी कुछ शानदार कॉमेडी फिल्मों पर नजर डालते हैं।

  • Image Source : imdb

    मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी- अक्षय कुमार और जूही चावला स्टारर फिल्म खिलाड़ी सीरीज की पांचवीं किश्त थी। फिल्म में अक्षय कुमार एक आलसी युवक के रूप में नजर आए थे, जो अपने चाचा के शब्दों पर बहुत अधिक विश्वास करता है, जो कि एक ज्योतिषी है।

  • Image Source : imdb

    जुड़वा- करिश्मा कपूर और रंभा के साथ सलमान खान इस फिल्म में डबल रोल में नजर आए थे। ये सलमान खान की डेविड धवन के साथ पहली फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

  • Image Source : imdb

    बनारसी बाबू- 1997 में रिलीज हुई बनारसी बाबू विलियम शेक्सपियर की 'द टैमिंग ऑफ द श्रू' से प्रेरित थी, जिसमें गोविंदा, राम्या, शक्ति कपूर, बिंदु और कादर खान जैसे सितारे थे।

  • Image Source : imdb

    हीरो नंबर वन- गोविंदा के साथ डेविड धवन ने कई फिल्में कीं, जिनमें से ये भी एक थी। फिल्म में गोविंदा के साथ करिश्म कपूर लीड रोल में थीं और यह फिल्म ऋषिकेश मुखर्जी की बावर्ची से प्रेरित थी।

  • Image Source : imdb

    बीवी नंबर 1- 1999 में रिलीज हुई बीवी नंबर वन में सलमान खान, करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन और अनिल कपूर जैसे सितारे लीड रोल में थे, जो इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।