Photos: जाह्नवी कपूर और सारा अली खान एक साथ जिम के बाहर आईं नज़र
- Image Source : yogen shah
बॉलीवुड अभिनेत्रियां जाह्नवी कपूर और सारा अली खान आज शनिवार को मुंबई के बांद्रा में जिम के बाहर एक साथ नज़र आईं। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि सारा और जाह्नवी दोनों ही अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं।
- Image Source : yogen shah
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही गुड लक जैरी, रणभूमि, दोस्ताना 2 और तख्त जैसी मूवीज में नज़र आएंगी। वहीं, सारा अली खान के पास अतरंगी रे है, जिसमें वो अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष के साथ दिखाई देंगी।
- Image Source : yogen shah
प्रभास के साथ जल्द ही 'राधे श्याम' में नज़र आने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े को बांद्रा में जिम के बाहर स्पॉट किया गया।
- Image Source : yogen shah
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने घर के बाहर पेट डॉग को टहलाती दिखाई दीं।