बॉलीवुड में नहीं चला जादू तो इस हसीना ने विदेशी सिनेमा में रखा कदम, फेमस शो में दिखा दबदबा
- Image Source : Instagram
बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने विदेशी सिनेमा में काम किया है। दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक विदेशी सिनेमा में अपने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस कर चुकी हैं। इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। ये नाम वरुण धवन स्टारर 'अक्टूबर' फेम बनिता संधू। अक्टूबर और सरदार उधम जैसी फिल्मों में काम करने के बाद भी बनिता बॉलीवुड में कुछ खास नाम नहीं कर पाईं। ऐसे में अभिनेत्री ने अब विदेशी सिनेमा का रुख कर लिया है और खूब तारीफें भी बटोर रही हैं।
- Image Source : Instagram
बनिता नेटफ्लिक्स की सीरीज Bridgerton 3 में अहम रोल में हैं। सीरीज में वह मिस मल्होत्रा नाम का किरदार निभा रही हैं। हालांकि यह रिकरिंग रोल है, इसके बाद भी वह सीरीज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रही हैं।
- Image Source : Instagram
नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज ने 16 मई को ही दस्तक दी है। इस सीरीज में बनिता को देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
- Image Source : Instagram
बनिता ने ब्रिजटन के सेट से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद अभिनेत्री के फैंस काफी खुश हैं। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज को लेकर अभिनेत्री काफी खुश हैं।
- Image Source : Instagram
सीरीज के स्ट्रीम होने के पहले तक बनिता ने किसी को इस सीरीज में अपनी मौजूदगी का हिंट तक नहीं दिया था, जिसके चलते अभिनेत्री को यूं चर्चित सीरीज में देखकर उनके फैंस हैरान हैं।
- Image Source : Instagram
सीरीज के स्ट्रीम होने के बाद ही बनिता के फैंस को पता चला कि अभिनेत्री इस चर्चित शो का हिस्सा हैं। बनिता ने सोशल मीडिया में जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उन्हें खूबसूरत गाउन और बेशकीमती जूलरी में देखा जा सकता है।
- Image Source : Instagram
अभिनेत्री ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मैं इस शो का हिस्सा हूं। मैंने सेट पर बहुत मजे किए। हर कोई बहुत अच्छा था। शो के सारे किरदार जबरदस्त हैं और इन सबके साथ काम करना बहुत अच्छा लगा। जो कॉस्ट्यूम मैंने पहने, काश मैं उन्हें रख पाती।'