-
Image Source : viral bhayani
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट में बी टाउन के कई पॉपुलर कपल भी पहुंचे थे। जहां उनके लुक्स ने सबी का दिल जीत लिया।
-
Image Source : Viral bhayani
अनंत-राधिका के संगीत में सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी से लेकर शाहिद कपूर-मीरा राजपूत कपूर तक, इस जश्न में शामिल हुए।
-
-
Image Source : Viral bhayani
वहीं हाल ही में माता-पिता बने वरुण धवन और नताशा दलाल भी अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में लाइमलाइट चुराते हुए नजर आए। वरुण धवन ऑल व्हाइट शेरवानी और नताशा लाइट ब्लू कलर के लहंगे में दिखीं।
-
Image Source : Viral bhayani
अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में बी टाउन के फेमस कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नजर आए। सिद्धार्थ ब्लैक कुर्ते पायजामे पर हैवी वर्क वाली लॉन्ग जैकेट में हैंडसम लग रहे थे तो वहीं कियारा भी डीप नेक शोल्डर लेस टॉप के साथ सिल्वर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
-
Image Source : Viral bhayani
आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा भी अनंत-राधिका के संगीत में पहुंचे। इस दौरान कपल को ब्लैक ड्रेस में ट्वीनिंग करते देख गया।
-
Image Source : Viral bhayani
अंबानी की पार्टी में आलिया पति रणबीर कपूर और बहन शाहीन भट्ट के साथ पहुंची थीं। तीनों ने ही ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की थी।
-
Image Source : Viral bhayani
शाहिद और मीरा राजपूत भी ट्रेडिशनल लुक में अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में नजर आए। शाहिद ब्लैक कुर्ते में तो वहीं उनकी मीरा राजपूत भी ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन के लहंगे में दिखीं।
-
Image Source : Viral bhayani
अनंत राधिका की संगीत फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल के साथ पहुंचीं। सोनाली गोल्डन कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं।
-
Image Source : Viral bhayani
जवान डायरेक्टर एटली भी अपनी पत्नी संग अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में पहुंचे थे। इस दौरान मल्टी कलर आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए।
-
Image Source : Viral bhayani
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने के साथ पहुंची थीं।
-
Image Source : Viral bhayani
रितेश देशमुख पत्नी जिनिलिया के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में शामिल हुए।
-
Image Source : Viral bhayani
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी में विद्या बालन पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पहुंची थीं।