अनुष्का शर्मा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, इस अंदाज में नज़र आईं प्रेग्नेंट अमृता राव और अनीता हसनंदानी
- Image Source : instagram
बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां अनुष्का शर्मा और अमृता राव इन दिनों सुर्खियों में हैं। अनुष्का ने बेबी बंप के साथ अपनी नई फोटो शेयर की है, वहीं अमृता राव भी प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपने पति के साथ तस्वीर साझा की और स्पेशल मैसेज लिखा है। उनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
- Image Source : instagram
अनुष्का शर्मा इस वक्त पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ दुबई में हैं, जहां आईपीएल के मैच हो रहे हैं। अनुष्का ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जेब में सनसाइन।" वो पीच और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन वाली डंगरी-टीशर्ट में नज़र आ रही हैं। अनुष्का इस लुक में बेहद क्यूट लग रही हैं और उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है।
- Image Source : instagram
एक्ट्रेस अमृता राव भी इन दिनों प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने लिखा, "तुम्हारे लिए ये 10वां लेकिन हमारे लिए 9वां महीना है। सरप्राइज, अनमोल और मेरा 9वां महीना हो चुका है। फैंस, आपके साथ ये अच्छी खबर शेयर करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। (सॉरी मुझे इतने दिनों तक छिपाना पड़ा) लेकिन ये सच है। बच्चा जल्द ही आने वाला है।"
- Image Source : instagram
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी इन दिनों प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं।
- Image Source : instagram
एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। वो भी अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। करीना ने हाल ही में अपकमिंग मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी की है।