Photos: प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अमिताभ बच्चन आए आगे, मुंबई से यूपी भेज रहे बसें

  • Image Source : YOGEN SHAH

    कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसकी वजह से कई लोग जहां थे वहीं फंस गए हैं। इस समय में सबसे ज्यादा मुश्किल दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है। काम ना होना और खाने-पीने की दिक्कत की वजह से यह लोग पैदल ही अपने गांव या शहर के लिए निकल रहे हैं। ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आगे आए हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बसों का इंतजाम कराया है।

  • Image Source : YOGEN SHAH

    एबी कॉर्पोरेशन लिमिटिड के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर राजेश  यादव अमिताभ बच्चन के बिहॉफ पर जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासियों के लिए 10 बसों का इंतजाम किया है जो मुंबई से यूपी लोगों को लेकर जाएगी।

  • Image Source : YOGEN SHAH

    यह बसें मुंबई हाजी अली जूस सेंटर से यूपी जाएंगी। इसके अलावा अमिताभ बच्चन रोजाना खाने के 4500 पैकेट बांट रहे हैं। वह हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदम ट्रस्ट के साथ मिलकर ये नेक काम कर रहे हैं।

  • Image Source : YOGEN SHAH

    बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है। लोगों के बैठने के बीच दूरी का खास ध्यान रखा गया है।

  • Image Source : YOGEN SHAH

    लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए अमिताभ बच्चन इन ट्रस्ट के साथ 28 मार्च से जुड़े हुए हैं। वह मुंबई के अरब गली, वर्ली लोटस, हाजी अली दरगाह और धारवी जैसे कई इलाकों में खाना पहुंचा रहे हैं।

  • Image Source : YOGEN SHAH

    बिग बी ने हॉस्पिटल ऐर मुंबई पुलिस के लिए 20,000 पीपीई किट मुहैया कराई थीं। वह इस सकंट के समय में लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं।

  • Image Source : YOGEN SHAH

    अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं। वह कविता, मैसेज शेयर करते हैं। साथ ही लोगों को सकारात्मक रखने के लिए मोटिवेट करने वाले पोस्ट शेयर करते हैं।