अली फैजल, श्रद्धा श्रीनाथ और तिगांशु धुलिया सहित यह सितारें पहुंचे फिल्म 'मिलन टॉकीज' के ट्रेलर लॉन्च पर

  • Image Source : yogen shah

    अली फैजल की फिल्म मिलन टॉकीज के ट्रेलर लॉन्च पर कई सितारे पहुंचे।

  • Image Source : yogen shah

    फिल्म में अली फैजल और श्रद्धा श्रीनाथ अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

  • Image Source : yogen shah

    मिलन टॉकीज  एक देसी लव स्टोरी है।

  • Image Source : YOGEN SHAH

    फिल्म में आशुतोष राण अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं।

  • Image Source : yogen shah

    मिलन टॉकीज की कहानी, स्क्रीनप्ले और डॉयलॉग तिगमांशु और कमल पांडे ने लिखे हैं।

  • Image Source : yogen shah

    यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होने वाली है।